हेलमेट पहनने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया जागरूक

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स pulkit khare

हरदोई । हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लोगों से अपील की है कि वो हेलमेट अवश्य लगाएं  क्योंकि जरा सी लापरवाही में गंभीर चोट लगने का खतरा बना रहता है और कई बार तो जान तक चली जाती है।

जिलाधिकारी ने  नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू करने को कहा है जिसमें सभी पेट्रोल पम्पों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न दिया जाये |  डीएम पुलकित खरे ने हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों से एक वीडियो जारी करके अपील में कहा है कि सभी व्यक्तियों का जीवन उनके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए अपने जीवन को किसी दुर्घटना में नष्ट न होने दें।

उन्होंने आगे कहा है कि नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू होने के बाद किसी भी दोपहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप कर्मचारियों के द्धारा पेट्रोल नही दिया जाएगा। इसलिए कोई भी बाइक चालक पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर दबाब न डालें और प्रशासन का सहयोग करें।