हौसले की छलांग

aa
मुंबई :कहते है की जिन्दगी सब कुछ छीन ले मगर किसी से उसका हौसला नहीं छीन सकती जी हा कुछ ऐसे ही बुलंद हौसले वाली लड़की है मुंबई की गीता जिसने अपने मजबूत इरादों से न सिर्फ जिन्दगी में एक मुकाम हासिल किया और साथ ही बॉलीवुड के सितारों के बीच अपनी एक पहचान भी बना ली
मुंबई की गीता गरीबी में पैदा हुई महज 6 बरस की उम्र में उसकी माँ का देहांत हो गया और गरीबी की मार कुछ इस कदर पड़ी की अपने भाई बहनों के साथ गीता को कई बार भूखे ही रात गुजारनी पड़ी 15साल की उम्र में शादी, जबरन शारीरिक संबंधो और पति द्वारा मारपीट ने गीता को तोडकर रख दिया सिर्फ 17वर्ष की उम्र में वह माँ बन गई लेकिन पति के साथ मारपीट और बलात्कार का सिलसिला लगातार जारी रहा आख़िरकार एक दिन हालातो ने गीता को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया
गीता ने अपने बच्चो के साथ कई दिन अपने दोस्तों के घर तो कभी गुरद्वारे की देहलीज पर कटे सर पे छत देने के बदले हर किसी ने गीता से संबंधो की चाह की लेकिन हालातो से निपटना गीता को बखूबी मालूम था एक बार तो उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसे सेक्स रॉकेट में धकेलने की कोशिश की लेकिन गीता यहाँ से भी बच निकली काम की तलाश में दिन रात एक करने के बाद भी उसे काम नहीं मिल पाया लेकिन उसकी चुस्ती फुर्ती के कायल उसके दोस्तों ने उसे स्टंट वीमेन बनने की सलाह दी
इन्ही दिनों गीता का संपर्क एक ऐसी महिला से हुआ जो स्टंट करवाती थी कई बार उससे काम मांगने पर आखिरकार उन्हें सफलता हाथ लगी और बिंदास चैनल ने गीता को एक किले से छलांग लगाने के लिए बुलाया वो छलांग गीता की जिंदगी के लिए निर्णायक साबित हुई तब से लेकर आज तक गीता सफलता के नए आयाम लिखती हुई आगे बढ़ रही है आज बॉलीवुड की कई हस्तियों के बीच स्टंट वीमेन गीता एक जाना पहचाना नाम है