जनपद बाराबंकी में घटी घटनाये

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय , रीडर टाइम्स

final
बाराबंकी :  1 . पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वांछित अभियुक्तों /वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  06 वाछिंत अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 22 अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रो में 151 CrPC की कार्यवाही की गई।

2- दिनांक 20.06.2018 को थाना मसौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शकील वारसी पुत्र यासीन निवासी कस्बा मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी को अमदहा चौराहा से गिरफ्तार किया गया तथा 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 156/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

3-  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20-06-2018 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त शशांक यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी 98 रघुराज नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ को असैनी मोड के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम चरस व 1अदद स्कूटी UP-32 HE5582 बरामद की गई। अभियुक्त के विरूध्द थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0-484/18 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-485/18 धारा-41/411/420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

4-  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20-06-2018 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित पुत्र जयपाल निवासी-सपला थाना-सपला जनपद-रोहतक (हरियाणा) को लोधेसिंहपुरवा मजरे मेडवापुर के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से गैरप्रान्तीय अवैध अंग्रेजी शराब की 108 बोतल, 85 अद्धी, 57 पउवा व 1 अदद वाहन मारूतीRITZ UP-32 CN1685 बरामद की गई। अभियुक्त के विरूध्द थाना रामसनेहीघाट पर मुअसं0-209/18 धारा 420/465 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

5- आज दिनांक 20.06.2018 को थाना देवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद उर्फ इन्द्रा पुत्र विजय निवासी खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी के पास से 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ ग्रां0 खेवली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 209/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

6- थाना मो0खाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-218/18 धारा 363/366 IPC में वाछिंत अभियुक्त राजकुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी डिप्टीगंज कस्बा बेलहरा थाना मो0खाला को घटवामऊ मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। सम्बन्धित अपृहता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।