हेलीकॉप्टर एक्सीडेंट में बची सभी यात्रियों की जान

helicopter
विमान लैंडिंग के दौरान हुई घटनाओं की खबरे अक्सर सुनाई देती है . लेकिन गुरुवार को प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यूगिनी में एक विमान की लैंडिंग समुन्द्र में हुई . जी हां इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है . माइक्रोनेशिया में बोइंग 737-80 लैडिंग करने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था और बेकाबू होकर पास के समुन्द्र में जा घुसा .प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर आगे तक चलता चला गया . प्लेन में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे  . स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि एयर न्यूगिनी के विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं .  इस मामले की छानबीन की जा रही है कि घटना की असली वजह क्या है ?  पापुआ न्यूगिनी की एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन कमीशन ने कहा कि वे जांचकर्ताओं को मौके पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं . पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था .

जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया . विमान सीधा समुद्र में जाकर ही रुका . इस वक्त सभी यात्री उसमें मौजूद थे . ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई है. जहां एयर न्यूगिनी का  बोइंग 737-80 इस घटना का शिकार हुआ है. सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है . एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि विमान माइक्रोनेशिया जा रहा था. पीपुल्स डेली चाइना के ट्वीट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले ही यात्री विमान की समुद्र में आपात लैंडिंग हुई .