12 दिनों तक बंधक बनाकर नाबालिक लड़की के साथ दो लोगों ने किया रेप

 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर शादीपुर के रहने वाले सुशील वर्मा पुत्र छत्रपाल वर्मा कि नाबालिग पुत्री पूर्णिमा वर्मा 16 वर्षीय 22/2/2021 को शौच के लिए गई थी जिसके बाद वह अचानक गायब हो गई घरवालों ने काफी तलाश के बाद थाना तालगांव में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद भी तालगांव पुलिस लड़की को ढूंढ नहीं पाई। फिर अचानक से 04/03/2021 की सुबह लड़की के पिता सुशील वर्मा के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था मुझे आकर बचा लो मैं फसी हुई हूं पूर्णिमा जिसके बाद पिता ने एसआई रमेश चंद्र कनौजिया को यह मैसेज आया है उनको बताया। जिसके बाद उसके पिता ने 1076 पर शिकायत किया जिसके बाद थाना तालगांव से एसआई रमेश चंद कनौजिया ने सुशील वर्मा को बताया कि उनकी पुत्री पूर्णिमा वर्मा को थाना आलमबाग लखनऊ के पुलिस ने बरामद कर लिया है फिर उनके पिता तुरंत अपने परिवार और परिचितों के साथ लखनऊ आलमबाग थाने के लिए रवाना हुए फिर वहां पर जाकर अपनी पुत्री को मिले और वहां की पुलिस ने इनकी पुत्री को पिता सुशील वर्मा को सिपुर्द कर दिया फिर वहां पर मामले की जानकारी लिया तो मालूम पड़ा कि वहां पर उनकी नाबालिग पुत्री पूर्णिमा वर्मा के साथ रामेंद्र शुक्ला छोटा बरहा थाना आलमबाग लखनऊ के साथ पकड़ा गया है जिसके बाद वह अपनी पुत्री को लेकर सीतापुर पहुंच गए जहां पर उनकी पुत्री ने बताया की उनके ही गांव के निवासी सुजीत वर्मा पुत्र अनिरुद्ध सिंह अपने साथी के सहयोग से इसको बहला-फुसलाकर लखनऊ ले गया था जहां पर रामेंद्र शुक्ला पुत्र अखिलेश शुक्ला निवासी छोटा बरहा आलमबाग जिला लखनऊ के मकान में एक कमरे में मुझे जबरदस्ती बंद कर दिया गया वहां पर इन दोनों ने मेरे हाथ पैर बांधकर बारी बारी से मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया जब मैंने विरोध किया तो मेरी गर्दन सुजीत वर्मा ने दबाई व उनके सहयोगी रामेंद्र शुक्ला ने मुझे बेल्टों से पीटा फिर धीरे-धीरे वहां पर रातें कटती गई और इसके साथ बलात्कार होता रहा फिर एक दिन कमरा खुला होने की वजह से यह जैसे-तैसे निकल पाई लेकिन आगे रामेंद्र शुक्ला की मां ने पकड़ लिया और थप्पड़ों से मुझे मारा वाह उनके परिवार ने पूरा अपने बेटे को उसके दोस्त का पूरा सहयोग किया।

पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि वह दोषियों पर कार्रवाई चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री व एसपी सीतापुर व राज्य महिला आयोग को आइजीआरएस वक्त थाना तालगांव को अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं वह दोषियों पर कार्यवाही चाहते हैं कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। एसओ तालगांव को जब फोन कर मामले की जानकारी लेना चाहा तो उनका फोन आउट ऑफ कवरेज बता रहा है और हल्का इंचार्ज रमेश चंद्र कनौजिया से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। अब देखना यह है प्रधानमंत्री मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना में एक तरफ बेटियों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और योगी राज में बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक दिन का एसपी व कोतवाल बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नाबालिक बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया जा रहा है अब देखना यह है कि थाना तालगांव के पुलिस आरोपियों पर क्या कार्रवाई करती है पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह जी इस मामले पर संज्ञान लेकर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।