2.4 किलोग्राम अवैध गांजा व अवैध तमंचे सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 17.07.2021 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध एवम् अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवम् सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 16/17.07.2021 को थाना लहरपुर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल दो अभियुक्तों को कुल 2.4 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रथम पुलिस टीम द्वारा ग्राम लच्छन नगर के पास से अभियुक्त सारिक पुत्र मो0 राशिद निवासी ग्राम लच्छन नगर थाना लहरपुर सीतापुर को एक किलोग्राम अवैध गांजे के साथ व द्वित्तीय पुलिस टीम के द्वारा ग्राम शाहपुर के पास से अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र मंगल सिंह निवासी सलारपुर थाना लहरपुर को 1400 ग्राम अवैध गांजा व एक अवैध तंमचा, एक कारतूस 315 बोर के साथ गिऱफ्तार किया गया है।

अभियुक्त सुरेंद्र के विरुद्ध जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर , हरगांव व जनपद लखीमपुर खीरी में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के संबंध में क्रमशः मु0 अ0 सं0 355/21, 357/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में मु0 अ0 सं0 358/21 धारा 25 (1-b) आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
पंजीकृत अभियोग…
1. मु0 अ0 सं0 355/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 357/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 358/21 धारा 25(1-B) आर्मस एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर

गिरफ्तार अभि0 का नाम/पता…
1. सारिक पुत्र मो0 राशिद निवासी ग्राम लच्छन नगर थाना लहरपुर सीतापुर
2. सुरेन्द्र पुत्र मंगल सिंह वर्ष निवासी सलारपुर थाना लहरपुर सीतापुर

बरामदगी :- कुल 2.4 किलोग्राम अवैध गांजा , एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर
• गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1 …
1. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह
2. उ0 नि0 गिरिजा शंकर सिंह
3. हे0 का0 प्रमोद कुमार
4. आरक्षी पप्पू सिंह
5. आरक्षी मनोज कुमार
• गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 2 …
1. उ0 नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह
2. हे0 का0 अवधेश सिंह सेंगर
3. हे0 का0 जितेन्द्र यादव
अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार का आपराधिक इतिहास…
1. मु0 अ0 सं0 286/2000 धारा 457/380/411 भादवि लहरपुर सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 311/01 धारा 457/380 भादवि लहरपुर सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 333/01 धारा 457/380 भादवि लहरपुर सीतापुर
4. मु0 अ0 सं0 337/01 धारा 457/380/411 भादवि लहरपुर सीतापुर
5. मु0 अ0 सं0 19/06 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हरगांव सीतापुर
6. मु0 अ0 सं0 16/08 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हरगांव सीतापुर
7. मु0 अ0 सं0 186/13 धारा 307 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी
8. मु0 अ0 सं0 187/13 धारा 3/25 ए एक्ट थाना खीरी जनपद खीरी
9. मु0 अ0 सं0 228/17 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) लहरपुर सीतापुर
10. मु0 अ0 सं0 331/17 धारा 379 भादवि (पशु चोरी) लहरपुर सीतापुर
11. मु0 अ0 सं0 365/17 धारा 392 भादवि लहरपुर सीतापुर
12. मु0 अ0 सं0 20/18 धारा 379 भादवि लहरपुर सीतापुर
13. मु0 अ0 सं0 23/18 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट लहरपुर सीतापुर
14. मु0 अ0 सं0 232/18 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट लहरपुर सीतापुर
15. मु0 अ0 सं0 309/20 धारा 307 भादवि लहरपुर सीतापुर
16. मु0 अ0 सं0 357/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट लहरपुर सीतापुर
17. मु0 अ0 सं0 358/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट लहरपुर सीतापुर