2.5 किलो लाल मिर्च रोज़ खाने वाला इंसान

Li-Yongzhi

Li-Yongzhi

अगर आपसे कोई ये कहे कि कोई आदमी एक दिन में २.५ किलो लाल मिर्च नाश्ते की तरह खा सकता है, तो आप कहेंगें कि मज़ाक न करो या क्या कोई साबू आ गया है ,पर ये कोई दादी नानी की कहानी वाला अवतार नहीं बल्कि चीन का रहना वाला ली यॉन्गजहि है.

चीन में इस आदमी को ” चिली किंग ” के नाम से भी जाना जाता है . ली ने २.५ किलो लाल मिर्च खाने कर रिकॉर्ड बनाने के लिए पिछले कई सालों से प्रैक्टिस करी और कर दिखाया.

ली यॉन्गजहि के हिसाब से ये उनका पसंदीदा फल है और इसके प्यार में वो अपने घर के पीछे किचन गार्डन में 8 अलग वैरायटी की लाल मिर्च उगाते है, क्योंकि लाल मिर्च बिना खाये वो बहुत बेचैन हो जाते हैं.

* लाल मिर्च से करते है सुबह का कुल्ला

सुबह उठ कर हम आप सबसे पहले अपने मुह को साफ़ करते हैं और मंजन करते है, और एक ये महाशय है को सुबह लाल मिर्च से मुँह को साफ़ करते हैं. इनका कहना है की लाल मिर्च से अगर मुँह को साफ़ न करूँ तो तरो ताज़ा महसूस नहीं करता हूँ .

इनका यह भी कहना है की अगर खाने में मिर्च न हो, तो खाने में कोई स्वाद नहीं .एक समय ऐसा भी था जब ली केवल लाल मिर्च ही खाने लगे थे .

Li-Yongzhi superman

Li-Yongzhi superman

वे पिछली एक घटना को दोहराते हुए कहते हैं ki 10 साल पहले मेरे बेटे को एक ट्रक ने टक्कर मर दी थी, तब मैं 2 कटोरे लाल मिर्च खा कर , थोड़ा पानी पी कर अस्पताल वापस जाया करता था .

ली कहते हैं की मैं कोई सुपर हीरो नहीं हूँ, न ही सुपर हीरो बनना चाहता हूँ, मुझे लाल मिर्च कहना पसंद है इसलिए खाता हूँ .

अस्पताल भी कई मर्तबा चेक कर चुका है कि ली किसी आम आदमी कि तरह ही हैं .

 

 

 

सोनम ने दिया बॉलीवुड को चस्का

सनी लिओने का ये कातिलाना अंदाज़

चीन में इंटरनेशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट का विरोध