400 से अधिक पदों के लिए रेलवे में बंपर भर्ती ; 10वीं पास भी कर सकते हैं …आवेदन

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
जो युवा रेलवे की नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 432 पदों के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न ट्रेडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसके लिए 10 अक्टूबर तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

मैट्रिक पास होना अनिवार्य…
रेलवे द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के तहत सभी पदों पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 या समकक्ष में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा। साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से विभिन्न ट्रेडों में आइटीआइ पास भी होना चाहिए। आवेदक चाहे तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इन पदों के लिए निकला है नॉटिफिकेशन…
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से जो नॉटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 15 पद, स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 15 पद, फिटर के लिए 125 पद, इलेक्ट्रिशियन के लिए 40 पद, वायरमैन के 25 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के छह पद, आरएमसी मैकेनिक के 15 पद, वेल्डर के 20, प्लम्बर के चार, पेंटर के 10, मशनिस्ट के पांच, टर्नर के पांच, शीट मेटल वर्कर के पांच, ड्राफ्टमैन-सिविल के चार पद, गैस कटर के 20 पद, ड्रेसर के दो, डेंटल लैब टेक्नीशियन के दो, फिजियोथैरेपी के दो पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आरक्षण भी दिया जा रहा है।

तैयार होगी उम्मीदवारों की मेरिट सूची…
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के मैट्रिक व आइटीआइ में मिले अंकों के आधार पर मैरिट सूची जारी होगी। इसके लिए आवेदकों को अपने आवेदन पत्र में ही मैट्रिक व आईटीआई में मिले अंकों की जानकारी देनी होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप करना होगा। इसके बाद वे रेलवे के स्थायी कर्मचारी बन पाएंगे।

24 वर्ष से अधिक न हो उम्र सीमा…
रेलवे के लिए जिन पदों पर नॉटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें उम्मीदवारों की उम्र पहली जुलाई 2021 तक 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी को तीन वर्ष, एससी-एसटी को पांच वर्ष, पूर्व सैनिक व दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्षो तक की छूट दी जा रही है।