बंद हो जायेंगे आप के मोबाइल सिग्नल , जीपीएस और डिश टीवी

1525519890-Solar-Storm-Thinkstock

दिल्ली :अगले 48 घंटों में पृथ्वी से सोलर स्टॉर्म भी टकरा सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य में एक कोरोनल होल हो जाएगा.अगले 48 घंटे में पृथ्वी से सोलर स्टॉर्म टकराने की आशंका है। वैज्ञानिक के अनुसार कुछ समय के लिए ब्लैकआउट की स्तिथि उत्त्पन्न हो सकती है । जिसके कारन मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, जीपीएस नैविगेशन और सैटेलाइट आधारित तकनीक प्रभावित हो सकती है। बताया जा रहा है की रेडिएशन के खतरे की भी आशंका है।

 

terra-e-sole

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी सोलर स्टॉर्म के पृथ्वी पहुंचने की पुष्टि की है। नासा ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें गैस के तूफान को देखा समझा जा सकता है।हालांकि नैशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन ने इसे जी-1 या हल्का सौर तूफान + ही करार दिया है। असोसिएशन फोरकास्ट का कहना है कि जी-1 श्रेणी का जियोमैग्नेटिक तूफान रविवार या सोमवार को उस वक्त आ सकता है, जब सौर हवाएं चलेंगी।