जानकीपुरम पुलिस व डीसीपी उत्तरी की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़े : 7 शातिर अभियुक्त

संवाददाता धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम को 25000 रूपये का नकद पुरस्कार
लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ दिए गए निर्देशन में डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी और एडीसीपी उत्तरी अबीजीथ आर शंकर व एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह नेतृत्व में जानकीपुरम प्रभारी छत्रपाल सिंह व उत्तरी जोन क्राइम टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जानकीपुरम पुलिस व उत्तरी जोन क्राइम टीम द्वारा 7 नफर शातिर चोरो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से तीन 3 बैटरी रिक्शा , चार एंड्रॉयड फोन , 3 कीपैड फोन , एक आधार कार्ड रूपये 9000 नगद तथा एक अवैध पिस्टल 32 बोर 2 जिंदा कारतूस 32 बोर तथा अवैध तमंचा 32 बोर 2 जिंदा कारतूस 32 बोर व कुछ अन्य समान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गणों द्वारा लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर सुनसान रास्ते पर राहगीरों को रोककर बल प्रयोग कर राहगीरों के पास से जबरदस्ती कर मौजूद सामान लूट कर घटना के घटित कारित की जाती थी। जिन्हें मुखबिर का खास सूचना पर प्रभारी जानकीपुरम निरीक्षक छत्रपाल सिंह , वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव , उपनिरीक्षक कृष्णकांत सिंह , उप निरीक्षक प्रवीण कुमार जानकीपुरम, उप निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह क्राइम टीम प्रभारी डीसीपी उत्तरी व उपनिरीक्षक चंद्रकांत यादव सर्विलांस प्रभारी डीसीपी उत्तरी की अहम भूमिका रही। डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी द्वारा शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।