798 बच्चों को मिले स्वेटर, प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससण्डीला : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत सण्डीला के जूनियर हाईस्कूल जामू में विज्ञान प्रतियोगिता और निःशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार अग्रवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

निबंध प्रतियोगिता में उ0प्रा0वि0 सण्डीला की अनम जहां प्रथम, जामू के प्रिंस द्वितीय और सुंदरपुर के अनुज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चित्र कला में शिवनगरा की कामिनी प्रथम, जामू की रूबी द्वितीय, गोगावां के सर्वेष्ठ तृतीय स्थान पर रहे। विजेता बच्चों को विधायक ने पुरुस्कृत कर हौसला अफ़ज़ाई की।

इसके बाद विधायक द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। कुल 798 बच्चों को स्वेटर दिए गए। जिसमें जूनिय हाईस्कूल जामू के 372 बच्चों के सापेक्ष 194, प्राइमरी स्कूल शिवनगरा के 174 के सापेक्ष 138, प्राइमरी स्कूल पटेहरा के 102 के सापेक्ष 69, प्राइमरी स्कूल जामू 137, इमरी स्कूल भिठौली के 169 और प्राइमरी स्कूल

जाजमऊ के 91 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गए। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, पैक्सफेड निदेशक आशीष अग्रवाल, अनन्त कुमार, अमृतलाल, विमलेश कुमार, विक्रांत कुमार, धनमित्र अस्थाना सहित कई गांवों के प्रधान और लोग मौजूद रहे