डिस्ट्रिक्ट जज कीअध्यक्षता में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत बैठक,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

बैठक में बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों, पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों ने लिया भाग

दौसा,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 9 मई 2020 द्वितीय शनिवार को सभी प्रकृति के प्रकरण जिनमें प्रि-लिटिगेशन (2500 रूपये से अधिक की राशि के प्रकरण) और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुये क्षमनीय दाण्डिक अपराध,अंतर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामलें, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय के अलावा),मजदूरी, भत्तों और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामलें (जिला न्यायालय में लंबित),अन्य सिविल मामलें (किराया,सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावें) आदि के निस्तारण हेतु वर्ष 2020 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन बाबत् बुधवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीशएवं अध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा के अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को 9 मई 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये आवश्यक विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों के पक्षकारों को जारी किये जाने वाले नोटिस की तामील समय पर विशेष टीम का गठन कर करवाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने बैंक, बीमा, व बिजली से संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रि-लिटिगेशन एवं सभी न्यायालयों में लंबित विभागों के प्रकरणों को राजीनामा व समझाईश के द्वारा निस्तारण कराने हेतु एवं राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन की सूचना आमजन तक पहुंच सकें इस बाबत् व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के भी निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी