जिला मुख्यालय पर कोरोना वेलनेस सेंटर और आईसोलेशन वार्ड गए बनाए,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

चिकित्साकर्मियों को कार्यस्थल पर ट्रपल लेयर मास्क लगाने के निर्देश

दौसा , जिले में कोरोना वेलनेस के प्रकोप से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित रामकरण जोशी सामान्य चिकित्सालय में कोरोना वेलनेस सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा पूरे जिले में एंटी कोरोना एक्टीविटी और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ पी एम वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रामकरण जोषी सामान्य चिकित्सालय में कोरोना वायरस सेंटर और आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसमें अलग-अलग वार्डो में बैड लगाए गए हैं और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। वेलनेस संटर्स में टेबल, कुर्सी,टावल, ब्रूश टूथपेस्ट, सेनेटाईजर, हेयर ऑयल, कंघा आदि सभी दैनिक रूप से जरूरी चीजें रखी गई हैं। सभी कक्षों में अटैच लेट बाथ की सुविधा भी दी गई है। इमें संदिग्ध मरीजों को 14 दिन के लिए रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा और उनके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। संदिग्धों को आम मरीजों से अलग रखा जा सके इसके लिए इन वार्डो को बनाया गया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि सभी सार्वजनकि स्थानों, र्धामिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों आदि में सेनिटाईजेशन और सोडियम हाईपोकलोराइट का स्प्रे करवाया जा रहा है। इसके लिए विभाग बड़ी स्प्रे मशीनों का उपयोग कर रहा है ताकि अधिक क्षेत्र को संक्रमण से बचाया जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशाएं, आरबीएसके टीमें और र्नसिंग स्टाफ घर-घर सर्वे और जागरूकता कार्यक्रम में लगा हुआ है और सभी स्तरों पर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और आमजन से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरबीएसके की टीमों ने जिला मुख्यालय पर आनंद शर्मा स्कूल के बाहर, नेहरू गार्डन में और उसके बाहर, कोर्ट परिसर में कोरोना वायरस के लक्षण ओर बचाव के तरीके बताए और सही तरीके से हाथ धोने के तरीके भी बताए। डॉ. वर्मा ने बताया कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। डॉ. वर्मा ने बताया कि चिकित्साकर्मी दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं इसलिए उन्हें ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल पर ट्रपल लेयर मास्क लगाकर रखना चाहिए। इसके निर्देश मुख्यालय से भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा मास्क का निस्तारण भी तय गाइड लाईन के अनुसार करें और हैंड हाईजीन का पूरी तरह प्रयोग करें।