BJP ने मचा दी ताभाही, पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम छु रहे आसमान

HY14-PETROL

 

पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमत रुक नहीं रही है | दिल्ली और मुंबई में अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई है और सोमवार को यह क्रमश: 76.57 रुपये और 84.49 रुपये रही। इसके चलते उपभोक्ताओ को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है | ईंधन की वृद्धि से राशन के की भी कीमत में भी इजाफा हुआ है | आज हम आपको बता रहे हैं, कि उन देशों में जहां भारत से सस्‍ता और महंगा पेट्रोल मिलता है, बता दें कि पाकिस्तान में भारत की तुलना में 24 रुपए से भी अधिक सस्‍ता है पेट्रोल, आगे जानें दुनिया के कौन से देश में पेट्रोल सस्ता है |

 

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ती क़ीमत और डॉलर की तुलना में भारतीय रुपए में जारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं | हालांकि पेट्रोल और डीज़ल की खुदरा कीमत में देश के भीतर अलग-अलग राज्यों में लगाए जाने वाले टैक्स की बड़ी भूमिका होती है | अगर अभी लगाए जाने वाले टैक्स के हिसाब से देखें तो अगर दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 76 रुपए प्रति लीटर है और इसमें से टैक्स निकाल दें तो क़ीमत सीधे आधी हो जाएगी |

 

1- आपको शायद ही यकीन हो कि बेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 65 पैसे है|

2- सूडान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 22.13 रुपए है, यह देश भी अपनी जरूरत से अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है|

3- कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 22.78 रुपए है, कुवैत भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है|

4- इरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 23.43 रुपए है, यह भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है|

5- मिस्र में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 24.73 रुपए है, यह भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है|

6- इटली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 123.67 रुपए है, यह अपनी जरूरत का अधिकांश हिस्‍सा आयात करता है|

7- नॉवे में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 131.49 रुपए है, यह भी अपनी जरूरत का अधिकांश हिस्‍सा आयात करता है|

8- मोनाको में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 132.14 रुपए है, यहां भी जरूरत के अधिकांश हिस्‍से का आयात किया जाता है|

9- हांग कांग में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 134.09 रुपए है, यहां भी जरूरत के अधिकांश हिस्‍से का आयात किया जाता है|

10- आइसलैंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 135.68 रुपए है, यहां भी जरूरत के अधिकांश हिस्‍से का आयात किया जाता है|

11- पाकिस्‍तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 49.47 रुपए है |