BJP सांसद के विवादित बयान पर, सपना चौधरी का करारा जवाब

sapna-ch-644x362

सपना चौधरी इन दिनों अपने डांस के अलावा कांग्रेस पार्टी को प्रमोट करने को लेकर चर्चा में हैं । हाल ही में उन्होंने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की । इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद वो कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकती हैं ।

 

इसके बाद कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने की अटकलों को लेकर भाजपा के एक सांसद का विवादित बयान भी आया था। बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कहा था कि कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वो ही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है। इसी बयान पर अब सपना चौधरी ने बीजेपी सांसद को जबाव दिया है।

 

सपना ने मंगलवार को कहा, ‘जो आप कहते हैं, वह आपकी मानसिकता को दर्शाता है। मैं एक एंटरटेनर हूं। मैं अपने काम पर ध्‍यान देती हूं। वह व्‍यक्ति हैं और मैं उनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगी।’ इससे पहले सोनिया गांधी से मुलाकात और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की इच्‍छा जताने के बाद सोमवार को करनाल सीट से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा के बोल बिगड़ गए थे।

 

बीजेपी सांसद चोपड़ा ने सपना चौधरी को ‘ठुमके लगाने वाली’ कह दिया। अश्विनी चोपड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वे ही ठुमके लगाएंगे। यह उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है।’ बता दें कि सपना चौधरी के राजनीति में आने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इन खबरों को हवा उस समय मिली, जब वह शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर पहुंची।

 

Ashwini-Kumar-chopra
अश्विनी चोपड़ा ख़ुद हरियाणा के करनाल से सांसद हैं, कांग्रेस ने उनसे माफ़ी की मांग की है, चोपड़ा के बयान की महिला संगठनों ने भी कड़ी निंदा की है, कहा है कि एक सांसद को ये शोभा नहीं देता है |

 

समाजिक कार्यकर्ता वृंदा अडिगे ने कहा है कि उन्‍हें अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए, ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, और महिलाओं के खिलाफ ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, डांसर भी वोट देते हैं और उन्‍हें भी वोट जरूर मिला होगा, इसलिए उन्‍हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए, जब जयाप्रदा के लिए ऐसे ही शब्द नरेश अग्रवाल ने कहे थे तो सुषमा स्वराज तक ने ट्वीट किया था, अब देखना है, बीजेपी अपने इस सांसद से माफ़ी मांगने को कहती है या नहीं |

 

गौरतबल है कि 22 जून को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद सपना चौधरी ने ने संवाददाताओं से कहा था कि मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं, मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई, आने वाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगी, यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी, मैं पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हूं.’ कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘ सपना चौधरी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है, वह कांग्रेस से प्रभावित हैं और खासकर हरियाणा में पार्टी बढ़ते ग्राफ को वह भी महसूस कर रही हैं |

 

सपना चौधरी ने कहा कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं। सपना ने बताया कि वह प्रियंका गांधी की बड़ी प्रशंसक हैं। जब उनसे सोनिया गांधी से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दोबारा कांग्रेस मुख्यालय आकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। सपना चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने देश के लिए काफी काम किया है। वह उनसे काफी प्रभावित हैं। इस दौरान जब उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया तो सपना ने फिलहाल इससे इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह भविष्य में राजनीति में आ सकती हैं।