हरदोई – अंधेर गर्दी : किराया कम कराने हेतु जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल ; सौपा ज्ञापन,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई / हरदोई और हरपालपुर के मध्य बाया सांडी होकर चलने वाली बसें चाहे वह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की हो या प्राइवेट दोनों नियम कानून को दरकिनार करते हुए मनमाना किराया 50 रुपये वसूल रहे है। हरदोई बस स्टॉप से सांडी होकर हरपालपुर बस स्टॉप के मध्य सड़क मार्ग से मात्र 35 किलोमीटर की ही दूरी है। जबकि संचालित हो रही बसें एवं अन्य संसाधन 43 किलोमीटर की दूरी का किराया आज से नहीं दशको पहले से वसूल रहे हैं। इस किराया को नियमानुसार प्रति किलोमीटर के हिसाब से निर्धारित करने के लिए आज सामाजिक संगठनों , राजनेताओं और बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी हरदोई से भेंट कर समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपा जिलाधिकारी हरदोई द्वारा उसके ऊपर प्रभावी एवं सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचनद संयोजक अवनिकान्त बाजपेई , बार एसोसिएशन हरदोई के पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख हरपालपुर बलराम सिंह यादव ने कहा कि यदि समय रहते इस पर प्रभावी और सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। तो वह लोग इस समस्या के समाधान को शासन स्तर तक ले जाएंगे यदि वहां भी न्याय नहीं मिला तो जन आंदोलन के साथ-साथ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में शिवानंद दीक्षित एडवोकेट , कुलदीप सिंह एडवोकेट , वीरपाल सिंह एडवोकेट , अनूप दीक्षित एडवोकेट , गोविंद सिंह एडवोकेट राजेश यादव , राम प्रताप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।