CBI ने बालिका गृह मामले में मंजू वर्मा के 12 ठिकानों पे की छापेमारी, अखबार का दफ्तर को बना रखा था अय्यियाशी का अड्डा

manju-verma-678x381

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में सीबीआइ ने अपनी जांच तेज कर दी है । शेल्टर होम यौन शोषण केस के सिलसिले में सीबीआई ने बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास सहित पांच परिसरों की शुक्रवार सुबह तलाशी ली। सीबीआइ ने शुक्रवार को कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर व पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने मंजू वर्मा के पांच परिसरों के अलावा एनजीओ संचालक ब्रजेश ठाकुर, उसके मित्रों और रिश्तेदारों के सात परिसरों पर भी तलाशी अभियान चलाया।

 

 

अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना स्थित तीन और मोतिहारी व भागलपुर स्थित एक एक परिसरों पर छापेमारी की गई। वर्मा ने इस मामले में अपने पति पर आरोप लगने के बाद पिछले हफ्ते ही अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। वर्मा के पति पर आरोप है कि वह उस शेल्टर होम का नियमित दौरा करते थे जहां नाबालिग बच्चियों का कथित यौन शोषण हुआ था।

cbii

 

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने शेल्टर होम यौन शोषण मामले में आश्रय गृह के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा संचालित शेल्टर होम के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर वहां रहने वाली लड़कियों को प्रताड़ित करते और उनका यौन शोषण करने के आरोप हैं।

 

 

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना तथा बेगूसराय स्थित आवासों सहित चार जिलों में लगभग एक दर्जन संपत्तियों पर छापेमारी की, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय तथा मोतिहारी में छापे मारे गये. ये छापे सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुए और दोपहर करीब ढाई बजे तक चले. अधिकारियों ने कहा है कि पूर्व मंत्री के पटना आवास के अलावा सीबीआई ने मुजफ्फरपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की, अधिकारियों ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मित्रों और रिश्तेदारों के परिसरों की भी तलाशी ली |

WEB_1_1534490417_1534490417

पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित मंजू वर्मा के सरकारी बंगले में छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने उनसे तथा उनके पति चंदेश्वर वर्मा से पूछताछ की समझा जाता है कि, एजेंसी ने मंजू वर्मा के निजी सचिव अमरेश कुमार तथा उनकी पत्नी पूनम कुमारी को समन किया तथा पूछताछ की, बाद में उन्हें और पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले गयी | केंद्रीय जांच एजेंसी ने ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ की गतिविधियों से करीब से जुड़ी रही मधु कुमारी के घर पर भी छापेमारी की, वह फरार है | एजेंसी ने मुजफ्फरपुर जिले के पंचडाहा गांव स्थित ठाकुर के पैतृक आवास पर भी छापा मारा |

 

 

मंजू वर्मा ने यह खुलासा होने के बाद कि उनके पति से ठाकुर ने इस साल जनवरी से लेकर जून तक 17 बार बात की थी, समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था | एजेंसी ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित उनकी ससुराल के घर पर भी छापेमारी की, मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं | पटना में अन्य जिन स्थानों पर छापेमारी की गयी, उनमें बुद्ध मार्ग स्थित ठाकुर के हिंदी दैनिक ‘प्रात: कमल’ का कार्यालय और समाज कल्याण विभाग से जुड़े एक काउंसिलर का पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर भी शामिल है, लगभग दो महीने पहले यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने सीबीआई जांच और उच्च न्यायालय से इसकी निगरानी कराये जाने की मांग की थी |