JDU एमएलए बीमा भारती के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

mla

बिहार की राजधानी पटना में जनता दल युनाइटेड की विधायक बीमा भारती के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है| विधायक के बेटे की लाश नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक से बरामद हुई| स्थानीय लोगों ने पुलिस को वहां शव पड़े होने की जानकारी दी थी| पटना पुलिस को सुबह के वक्त सूचना मिली कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर किसी युवक की लाश पड़ी है| सुबह-सुबह वहां शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई| सूचना पाते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया|

पहचान विधायक बीमा के बेटे दीपक के तौर पर की गई। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बीमा भारती के परिवार में मातम छा गया| विधायक बीमा भारती का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है|

जानकारी के मुताबिक विधायक पुत्र की मौत का समाचार मिलते ही बिहार के एडीजी रेल आलोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए| उन्होंने वहां घटना की पूरी जानकारी ली| युवक के शव की पंचनामे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| एसपी (रेलवे) ने बताया कि दीपक की मौत की जांच हत्‍या और आत्‍महत्‍या दोनों ही एंगल से की जा रही है| पुलिस हर पहलू की गंभीरता से छानबीन कर रही है|

बीमा भर्ती के पति पर दर्ज है कई आपराधिक मुक़दमे

मृतक दीपक की मां पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पिता अवधेश मंडल का आपराधिक रेकॉर्ड है और उनके खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। विधायक बीमा पर 2016 में पुलिस कस्टडी से अपने पति को भगाने का आरोप है।