अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का एडीएम की अध्यक्षता,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का एडीएम की अध्यक्षता में हुआ शुभारम्भ कार्यक्रम

दौसा,जिला मुख्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र शिल्पा गोखरू एवं वृत्ताधिकारी दौसा नरेन्द्र कुमार द्वारा भाग लिया गया। उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी, साक्षरता, महेश आचार्य, जिला समन्वयक, क्राई-यूनिसेफ परियोजना राजकुमार पालीवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, टाटा ट्रस्ट पर्वत सिंह राठौड, रामकृष्ण मिशन से डॉ0 सुधी शर्मा, महिला शक्ति केन्द्र एवं वन स्टॉप सेन्टर सखी केन्द्र के सदस्यों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं साथियों सहित लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा महिला अधिकारिता विभाग दौसा द्वारा महिलाओं से संबंधित मुद्दों, कानूनों एवं योजना पर विकसित पोस्टर एवं पम्पलेट का विमोचन किया गया तथा बांदीकुई ब्लॉक की साथिन अनिता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं 11000/- चैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना द्वारा महिलाओं को शिक्षित बननें, महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाने, बाल विवाह रोकथाम, डायन प्रताड़ना एवं घूंघट प्रथा को समाप्त करने में विभाग एवं प्रशासन को सहयोग उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र शिल्पा गोखरू ने प्रतिभागी महिलाओं को शिक्षित तथा आर्थिक रूप से सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया गया। इसी दौरान सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग युगल किशोर मीना ने प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित इंदिरा महिला शक्ति निधि के तहत् विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान तीन मार्च को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चुप्पी तोड़ों दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा इसी प्रकार चार मार्च को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल विवाह रोकथाम, घूंघट प्रथा समाप्ति पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, पांच सात मार्च को जिला स्तर पर किशोरी बालिका मेला, किशोरी बालिकाओं हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं विद्यालय छोड़ चुकी किशोरी एवं विद्यालय नहीं जाने वाली बालिकाओं हेतु शैक्षणिक भ्रमण, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ब्लॉक स्तर पर घूंघट प्रथा समाप्ति एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान तथा आठ मार्च को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सखी चौपाल का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, बाल विवाह रोकथाम एवं घूंघट प्रथा समाप्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों को ध्यान एवं योग साधना से जीवन में होने वाली परिवर्तनों के बारे बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन महेश आचार्य, परियोजना अधिकारी, साक्षरता द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में जिला समन्वयक राजकुमार पालीवाल ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।