उ0प्र0 माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा मे पेपर को आउट, तीन गिरफ्तार

संवाददाता विनोद गिरि

रीडर टाइम्स

बहराइच, उत्तर प्रदेश माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान के पेपर को सील तोड़कर निकालकर मोबाईल व फोटो स्टेट द्वारा अवैध अनुचित लाभ प्राप्त कर वितरित करने वाले संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार तिवारी पुत्र त्रिलोकी नाथ तिवारी निवासी नई बस्ती बक्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच,स्थाई पता अमराई थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच, शिवा पुत्र शंकर बनर्जी निवासी नई बस्ती बक्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच,संदीप तिवारी पुत्र राम कुमार तिवारी निवासी नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा। पकड़े गए गैंग के पास 02 सेट छायाप्रति सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र-2020,01 सेट सामाजिक विज्ञान 2020 का प्रश्न पत्र की छाया प्रति जिनसे बहु विकल्पीय प्रश्नो से विकल्पो का ट्रिक लगा हुआ,सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र से सम्बन्धित लिखित हल किया गया सेट की छाया प्रति, 03 अदद मोबाईल व जामा तलाशी से प्राप्त कुल 1370 रु0 नगद बरामद हुआ। रेलवे क्रासिंग से बक्शीपुरा जाने वाले तिराहे मन्दिर के पास थाना दरगाह से गिरफ्तार किए गए।उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो मे दिनांक 18.02.2020 से यू0पी0 बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हुई।उक्त परीक्षा को नकल विहीन कराने सम्पन्न कराने के लिए शासन द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये थे । शासन के उक्त निर्देश के क्रम मे जिलाधिकारी शम्भू कुमार व विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारासमस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं स्पेशल आपरेशन ग्रुप (S.O.G) को सक्रिय किया गया था तथा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया गया गया । इस सम्बन्ध मे राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच द्वारा मु0अ0सं0 106/2020 धारा 4/10 उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा(अनुचित संसाधनो का निवारण) अधिनियम1998 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।अभियोग के सफल अनावरण हेतु अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व त्रियंबक नाथ दुबे क्षेत्राधिकारी नगर बहराइच द्वारा थाना दरगाह व SOG को अभिसूचना संकलन करने हेतु निर्देशित किया गया था । उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुक्रम मे आज दिनांक 29.02.2020 रेलवे क्रासिंग से बक्शीपुरा जाने वाले तिराहे मन्दिर के पास थाना दरगाह शरीफ समय 21.30 बजे उपरोक्त 03 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 409/420/477 भादवि व 4/5/7/10 उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा(अनुचित संसाधनो का निवारण) अधिनियम1998 गिरफ्तार कर थाना दरगाह शरीफ मे दाखिल किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।