रीडर टाइम्स डेस्क
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बादल फटने से सोमवार रात भारी नुकसान हुआ। जेल रोड के साथ लगते नाले ने यह कहर भरपाया इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल और एक लापता है …

मंडी , कागंड़ा , व हमीरपुर में कई सड़के भूस्खलन से ट्रांसफॉर्मर
कागंड़ा में 59,मंडी में 39 हमीरपुर में 12 पेयजल योजनाए प्रभावित
कुल्लू में 33 ,मंडी में 20 चंबा में पांच व कागंड़ा में चार ट्रांसफॉर्मर खराब
हिमाचल प्रदेश में रविवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई पिछले 24 घंटे में राज में 200 से अधिक सड़के बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार अब तक 62 बिजली ट्रांसफार्मर और 110 पर जल योजनाएं भी प्रभावित हो चुकी है।
मंडी के उपायुक्त ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है इस बीच बाढ़ व मलबे से मंडी शहर में कई घर में मालबा घुसने से करीब 15 लोगों को बाहर निकल गया एक मकान में मलबा फंस जाने से दो लोग फंस गए जिन्हें खिड़की तोड़कर बाहर निकल गया।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तीन की मौत घरों में घुसा मलबा –
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बादल फटने से सोमवार रात भारी नुकसान हुआ जेल रोड के साथ लगते नाले ने यहां कहर भरपाया इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल और एक लापता है।

प्रदेश में अब तक 15023 करोड रुपए का नुकसान आंका जा चुका है 418 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और 902 माकानों , 297 दुकान वह 1168 पशुशालाओ को नुकसान हुआ। कुल्लू में 33 ,मंडी में 20 ,चंबा में पांचवा कागंड़ा में चार ट्रांसफार्मर खराब हुआ। कागंड़ा में 59 मंडी में 3139 हमीरपुर में 12 अप्रैल योजना प्रभावित हुई।
प्रदेश में 200 सड़के के बाद हैं जिन्हे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा हैं शाहपुर में 157 .5 कागंड़ा में 140.4,पालमपुर में 71.4 धर्मशाला में 53.3 नगरोटा सुरिंया में 19.8 ,जोगेंद्र नगर में 46. मंडी में 24,8 गुरेल में 23.2 श्री नयना देवी में 22.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं।
प्रदेश में अधिकतम तापमान में 206 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई सुंदर नगर में तापमान में तापमान में छह व कागंड़ा में 47 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई हैं प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान ऊना में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।