रीडर टाइम्स डेस्क
उत्तराखंड में बीते दिनों पंचायत चुनाव के मतदान पूरे हुए थे इन चुनाव के बाद अब मतगणना का काम शुरू हो गया है उत्तर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के मतगणना केन्द्रो पर भारी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू हो गई …

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग चल रही थी आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। कल 10,915 पदों पर हुए चुनाव में वोटो की गिनती के लिए 15,024 कर्मियों को जिम्मेदारी सौंप गई जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 सुरक्षाकर्मी तैनात है।
आज सुबह 8:00 बजे से 1182 पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मतगणना 89 विकास करो में शुरू हुई काउंटिंग के लिए सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए। जिसमें 15024 क्रमिकों के साथ 8926 सुरक्षा चुनाव परिणाम जारी होते ही आयोग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
- खुलेगा मत पेटियों में बंद 24151 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा
- मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी
- 24 और 28 जुलाई को पड़े थे वोट
प्रदर्शित के साथ कराई जाएगी मतगणना –
आयोग ने स्पष्ट किया कि जैसे मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ वैसे ही मतगणना भी पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी इसके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकास करो में दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान हुआ था इस दौरान कुल मतदान प्रतिशत 69.16 रहा जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 64.23 और महिलाओं का प्रतिशत 74.42 रहा।
सचिव ने बताया कि मतगणना केन्द्रो पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिया गया है मतगणना की निगरानी प्रेषक जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी करेंगे परिणाम की घोषणा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से की जाएगी इसके बाद उन्हें आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।