लखनऊ – रेस्टोरेंट की लिस्ट में फंसे हुए कई लोग

रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित रेस्टोरेंट में लिफ्ट खराब हो जाने से नौ स्टाफ पर एक ग्राहक करीब 3 घंटे तक फंसे रहे यह घटना देर रात की है। जब कोई लिफ्ट बेसमेंट में जाकर बंद हो गई …

यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में मंगलवार आधी रात को एक रेस्टोरेंट की लिस्ट में तकनीकी खराबी के चलते 10 लोग करीब 3 घंटे तक रहे। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में कमर्शियल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया। वैसे लोगों में रेस्टोरेंट कर्मचारी और एक ग्राहक शामिल था घटना के वक्त सभी लोग लिफ्ट से बेसमेंट की ओर जा रहे थे।

अचानक बंद हो गई थी लिफ्ट –
जानकारी के अनुसार लिफ्ट जब दूसरे माले से बेसमेंट पहुंचे तो अचानक बंद हो गए और उसके दरवाजे नहीं खुले अंदर फंसे लोगों ने पहले खुद बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब कामयाबी नहीं मिले तो स्टाफ में तुरंत आपातकाल को कॉल किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई दमकलकर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद रात तीन बजे लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताया गया कि इस मांमले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं मिली लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या लिफ्ट की समय – समय पर मेंटेनेंस की जाती है या नहीं स्थानीय लोगों और प्रतक्ष्यदर्शीयो का कहना है कि रेस्टोरेंट में सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा था घटना के समय पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।