क्रिकेट की बाल उठाने गया और बिजली से चिपक गया

रीडर टाइम्स डेस्क
हमारा दोस्त चला गया अब कुछ अच्छा नहीं लग रहा उसके साथ हम खूब क्रिकेट खेलते थे। साथ में कोल्ड ड्रिंक पीते थे। वहां हमेशा कहता था कि बड़ा होगा डॉक्टर बनेगा लोगों की मदद करेगा अब हमारे साथ नहीं है वह बॉल लेने गया था लेकिन बिजली के ट्रांसफार्मर में …

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक खबर सामने लखनऊ बिजली विभाग के लापरवाही ने रविवार सुबह फूल बाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी के एक मासूम की जिंदगी छीन ली। बॉल निकालने के लिए 7 साल का फहद कॉलोनी में स्थित पार्क के ट्रांसफार्मर पेटी के यार्ड में चला गया। जहां करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस गेट से वहां अंदर गया उस पर कोई सुरक्षा जाल नहीं थी। घटना के बाद मेनेजर संविदा कर्मी अमरजीत को निलंबित कर दिया गया। घटना की जांच के लिए हुसैनगंज और एक्सीडेंट अरुण कुमार वहीं आसपास के लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर पेटी यार्ड के गेट पर जाली लगाने के लिए कई बार बिजली कर्मियों से कहा गया लेकिन उन्होंने इसे ठीक नहीं किया।

अनुमान है कि फहद करीब 10 मिनट तक करंट से चिपका रहा जिससे झुलस कर उसके शरीर की चमड़ी उधड़ गई पर फहद की मौत को एक हादसा मानते हुए उसका पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शाहू परिजनों को सौंप दिया पोस्टमार्टम न करने पर हुए विवाद के कारण पुलिस 5 घंटे तक मौजूद रही सबको इस बॉक्स में रखा गया।

बिजली वालों के खिलाफ जाना क्रॉस भड़का –
फहद की मौत से बिजली वालों के खिलाफ जनक क्रोध बड़ा गया लोगों ने सड़क जाम और प्रदर्शन के लिए उम्र हुई मगर कुछ लोगों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकरों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर पेटी यार्ड के गेट पर जाली लगाने के लिए कई बार बिजली गर्मियों से कहा गया लेकिन उसकी उड़ान चिंता के कारण ही यह हादसा हुआ।

मां बेसुंध ,ताई ने कांपती आवाज में पिता को दी बेटे की मौत की खबर –
फहद ने भले ही फिरदौस की कोख से जन्म जरूर लिया था मगर मैं उसे अपने बेटे से अधिक प्यार करते थे वह मेरा लख्ते जिगर था। मुझे छोड़ कर चला गया अब मैं कैसे रहूंगी यह सिर्फ शब्द नहीं बल्कि पीड़ा है जो कैसरबाग के शंकर पुरी कॉलोनी निवासी बहुत की ताई कमरूनिशा के रुंधे गले से निकल रही है ताई लाडले की मौत की खबर दुबई में काम कर रहे हैं उसके पिता फरीद को देने की हिम्मत ना जुटा सकी लोगों ने उसे ढाढ़स बनाया तो कमरूनिशा ने कापते हुए फरीद को वीडियो कॉल किया लोगों ने जैसे फहद के चेहरे से कपड़ा हटाए तो पिता के हाथ से मोबाइल छूट कर गिर गया। कुछ देर फुट फुट रोने के बाद उन्होंने खुद को संभाल कहा वह घर के लिए निकल रहे हैं फहद का शव देख पड़ोसी भैया अपने आंसुओं को ना रोक सके मोहल्ले में सन्नाटे के बीच फहद के घर वालों की चीत्कार दीवारों से टकराकर कानों में घुसती रही