राजस्थान : झालावाड़ में सरकारी स्कूल की गिरी छत कई मलबे में बच्चे दबे

रीडर टाइम्स डेस्क
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया मंडोरा थाना क्षेत्र के लोधी गांव में सुबह बच्चे पढ़ रहे थे। जब छत भरभराकर कर गिर गई कई बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय लोग और बचाव दल जेसीबी की मदद से मलबा हटाने और बच्चों को निकालने के काम में जुटे हैं कुछ बच्चों की मौत की खबर है …

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक घटना सामने आई यहां एक स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों के फंसे होने की आशंका है हादसे के बाद नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है इस हादसे में अब तक छह बच्चों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे हुए बच्चों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे एकजुट होकर सभी मलबा हटाने में जुटे हुए हैं स्थानीय लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी बच्चों को निकाला जा सके।

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है सामने आया है कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर हो रही थी और लगातार हो रही भारी बारिश के बाद छत से गिरने का अंदेशा भी बना हुआ था। गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है मलबा हटाने में रेस्क्यू टीम के साथ ग्रामीण भी पूरी तरह से लगे हुए हैं यह स्कूल से पिपलोद गांव में बना हुआ था। जानकारी में यह भी सामने आए कि मलबे में दबे सभी बच्चे आठवीं कक्षा के थे। जिस समय हादसा हुआ उसमें बच्चे अपने कक्ष में पढ़ाई कर रहे थे।

सरकारी तंत्र की लापरवाही मौसम की मौत की… डोटासरा बोले
घटना पर दुख जताते हुए डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा सिस्टम की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि मासूमो की जान सिर्फ लापरवाही की वजह से नहीं गई है मां-बाप ने बहुत सपने देखकर बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजा होगा लेकिन सरकारी तंत्र इतना लापरवाह हो गया है कि यही संज्ञा नहीं ले सका कि यह भवन बच्चों के सुरक्षित की है कि नहीं। हमें इस घटना से सीख लेकर जिम्मेदारी जरूर लेनी चाहिए। हमें उन विद्यालय जो झज्जर है बच्चों के सुरक्षित नहीं है वहां से बच्चों को दूसरी जगह बच्चों को शिफ्ट करना चाहिए। जब तक वहां नया भवन ना बने या मरम्मत न हो जाए तब तक बच्चों को शिक्षा कहीं और सुचारू रूप से कराई जानी चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख ,मदद का दिया आश्वासन –
झालावाड़ स्कूल हादसे में बच्चों की मौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया ट्वीट के माध्यम से पीएम ने कहा दुर्घटना अत्यंत दुखद है इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ है मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं साथ ही प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद की बात भी कही है।