अयोध्या में बुजुर्ग महिला को घर वालों ने सड़क पर फेंका … कुछ देर बाद हुई मौत

रीडर टाइम्स डेस्क
अयोध्या से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई यहां एक पीड़ित बुजुर्ग महिला को घर वाले सड़क के किनारे छोड़ दिया। बुधवार रात एक पुरुष और दो महिला ऑटो से उसे लेकर पहुंचे महिला को सड़क के किनारे लिटाया और चादर होड़ाई …

माता-पिता को ईश्वर का तुल्य माना जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश में अयोध्या जनपद के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला घटना सामने आई यहां एक बुजुर्ग बीमार महिला को परिजन सड़क पर छोड़कर चले गए। महिला अपना नाम पता भी नहीं बता पा रही थी। राजेश्वरी दर्शन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की जान चली गई। महिला की मौत के बाद सीसीटीवी फुटेज से अयोध्या पुलिस उस परिवार वालों को तलाश कर रही है

आपको बता दे कि मामला थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के किशन दासपुर का यहां पर कुछ लोग रात के अंधेरे में ई-रिक्शा से एक बुजुर्ग महिला को लेकर आए और सड़क के किनारे लावारिस हालत में फेंक कर चले गए। इस काम में महिलाएं भी साथ ही शर्मसार करने वाली यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं महिला को कंबल उढ़ाने के बाद ई रिक्शा पर सवार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तत्काल दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में भर्ती करें लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर थी फिर भी परिजन उसे लावारिस छोड़कर गए हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को अस्पताल पहुंचा मगर उनकी जान नहीं बच सकी।

गोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी –
अधिकारी ने बताया कि महिला को छोड़े जाने का एक वीडियो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है जिसमें एक व्यक्ति और दो महिलाएं दिख रही है। बुजुर्ग महिला को छोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है साथ ही महिला की भी पहचान का प्रयास किया जा रहा पोस्टमार्टम के बाद दोषी व्यक्तियों की पहचान सुनुश्चित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।