रीडर टाइम्स डेस्क
कारगिल विजय दिवस पर सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र त्रिवेदी ने सेवा की तैयारी और भविष्य की योजनाओं पर जानकारी दी उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब देने रुद्र और वैभव जैसी यूनिट्स के गठन और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जोर दिया ….

सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र त्रिवेदी ने शनिवार को 26वे कारगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया द्रास में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेवा के भविष्य का खाका खींचा इस दौरान उन्होंने बताया कि भविष्य में रुद्र ब्रिगेड दुश्मनों का काल बनेगी सेवा प्रमुख ने बताया कि आने वाले समय में भारतीय सेवा और ज्यादा ताकतवर होगी उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भारत ने आतंकियों को धूल चटाई इसी तरह भविष्य में भारत की तरफ नजर टेढ़ी करने वालों को भी सबक सिखाया जाएगा।
- सेवा के लिए नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 की घोषणा
- जस्टिस सूर्यकांत ने श्रीनगर में लॉन्च की योजना
- जवानों को नहीं लगाने पड़ेंगे बार-बार अदालत के चक्कर
ड्रोन , एयर डिफेंस सिस्टम को बनाया जा रहा एडवांस –
आर्मी के ने कहा कि भैरव नाम से light commando battalions बनाई जा रही है। जो तेज और घातक स्पेशल फोर्सज होगी। हर infantry battalions में अब drone platoons तैनात कि जा रही है वहीं artillery में दिव्यशात्र बैटरिया और loiter munition balleries की मदद से मारक क्षमता को कई गुना बढ़ाया गया . army air defence को स्वदेशी मिसाइल सिस्टम से लैस किया जा रहा है।
लद्दाख में फ्यूचर को ध्यान में रखकर किया जा रहे हैं विकास के काम –
आर्मी के ने कहा कि लद्दाख में Dual -USE Infrastructure के तहत सड़के पुल और नेटवर्क तैयार किया जा रहे हैं। जिससे न केवल सी बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी बुनियादी सुविधाएं मिल रही है। इसके साथ ही Vibrant Village Programme के तहत चयनित गांव में सेवा द्वारा प्राथमिकता से विकास कार्य किया जा रहे हैं।