पंचायत समिति दौसा में रावला तलाई खुदाई सुरजपुरा में जागरूकता अभियान

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है-मीना

दौसा : जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिये संचालित जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत सुरजपुरा में रावला तलाई खुदाई मनरेगा कार्य पर कार्यरत श्रमिकों को कोरोना से बचाव के लिये विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना ने प्रचार सामग्री वितरित की तथा बचाव के बारे में सावचेत किया। विशेष जागरूकता अभियान के दौरान सहायक निदेशक रामजी लाल मीना ने कहा कि कोरोना से बचाव के बारे में सावधानियों एवं उपायों के बारे में जानकार जरूर रखें तथा 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को घर से बाहर नही जाने दें तथा 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो का भी विशेष ध्यान रखें। कोरोना से बचाव के लिये नियमित रूप से मास्क का उपयोग करे, दो गज की दूरी बनाये रखें, बार बार साबुन से हाथ धोयें तथा भीड-भाड वाले क्षेत्रें में जाने से बचे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी, मोहल्ले -मोहल्ले तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजनकिया जा रहा है। सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जा रहास है, जिससे लोगों में इस कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी मिल रही है। उन्होने कहा कि कोरोना को हल्के में नही लेना चाहिये। कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना से डरने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी को भगाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विकास अधिकारी नाहर सिंह मीणा ने कहा कि श्रमिक कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे,मुंह पर मास्क लगावे,दो गज की दूरी का फासला रखें,बार बार साबुन से हाथ घोयें तथा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकें। उन्होने सरकार द्वारा जारी पोस्टर श्रमिको को वितरित कर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा के जिला समन्वयक राजेश उदाला ने कहा कि कोरोना से डरे नही,बल्कि उसे लड़े, परेशानी होने पर जाँच करावे ,कोरोना महामारी से बचाव ही उपचार है। उन्होने कहा कि मनरेगा पर कार्यरत श्रमिक कार्य के दौरान मास्क का प्रयोग करें, साबुन से हाथ धोए व दो मीटर की दूरी बनाते हुए कार्य करें। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता लोकेश मीना, मेट अनोखी मीना कनिष्ठ सहायक कमलेश जोनवाल, दूसरी महिला मेट अनोखी ने उपस्थित श्रमिकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मनरेगा कार्य पर 193 श्रमिकों में से 177 श्रमिक मौके पर कार्यरत थे। उपस्थित महिला श्रमिकों ने कार्यस्थल पर कोरोना से बचाव के बारे में अपनी संस्कृति के अनुसार गीत गा कर कोरोना जागृति का संदेश दिया गया।