अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर “कायाकल्पकेन्द्रम्” हरदोई ने महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया.

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

इस वर्ष ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ (‘Gender Equality Today for a Sustainable Tomorrow’) अर्थात् ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’ है। लैंगिक समानता कुछ समय से पूरी दुनिया में काफी बहस का विषय बन रहा है। ऐसे में लोगों को इसके प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी हो गया है।शहीद उद्यान स्थित कायाकल्पकेन्द्रम् में आयोजित ‘महिला स्वास्थ्य शिविर’ में निःशुल्क उपचार के साथ-साथ भोजन पकाने की वैज्ञानिक विधि बतायी गयी।

नेचरोपैथ डॉ० राजेश मिश्र ने कहा कि मातृशक्ति के हम ऋणीं हैं। कहा मुगल और अंग्रेजों के काल में पुरुषों ने उनकी भाषा-भूषा अपनायी, जबकि महिलायें सदैव भारतीय वेशभूषा के साथ-साथ अपनी भाषा बोलतीं रहीं। कहा आज हमारी संस्कृति और हम स्वयं महिलाओं के कारण सुरक्षित हैं।

डॉक्टर मिश्र ने कहा कि महिलाओं को आदर्श स्वास्थ्य नीति अपनानी चाहिए, उन्हें भोजन पकाने की वैज्ञानिक विधि का ज्ञान होना चाहिए तथा आहार-विहार ऐसा करना चाहिए जिससे उनके और उनकी संतान के शरीर में स्वस्थ रक्त प्रवाहित हो . उन्होंने कहा जब शरीर में स्वस्थ रक्त प्रवाहित होगा तो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी, जिससे उन्हें और उनके परिवार को बहुत सुख मिलेगा, जिसके लिए वे लालायित हैं। डॉ श्रुति दिलीरे , अनामिका वर्मा , मन्दिरा , नीता बंसल , पूजा अग्रवाल , अनन्या , रेखा गुप्ता व अभिषेक पाण्डेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।