रीडर टाइम्स डेस्क
छतरपुर जिले में गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने लोहे का एक एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत होगी जबकि भगदड़ में आठ लोग घायल हुए …

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल भेज राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। दरअसल गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे खड़े थे। इसी दौरान शेड गिरा तो भगदड़ मच गई और तमाम लोग नीचे गिर गए।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी राजेश कौशल के ससुर श्याम लाल कौशल 50 वर्ष की मौत हो गई उनके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं सभी गायों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल राजेश ने बताया कि उनके ससुर लाल श्याम कौशल इस हादसे में मौत हो गई। वहीं परिवार के 6 लोग घायल है घायलों में पत्नी सौम्या बच्ची पारुल , बच्ची उन्नति ,पड़ोसी आर्यन कमल है इनको अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि हम लोग दर्शन के लिए जाना था। पानी गिरने लगा तो भाग कर पंडाल के नीचे खड़े हो गए और जब पानी बंद हो गया तब अचानक पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गए। हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई यहां पंडाल में तकरीबन 15 से 20 लोग नीचे दब गए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि बड़े पापा के सिर में लोहे का पाइप लग गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
बता दे की कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन बागेश्वर धाम में मानने वाले इसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची हुई है। आयोजन के लिए बागेश्वर धाम को भव्य रूप से सजाया गया है एक से तीन जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार यहां लगाया जा रहा है।