जापान ने बनाया मोबाइल से भी छोटा एसी

esi mobil

टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि आये दिन नई-नई चीजे मार्किट में देखने को मिल रही है । ऐसी ही एक और मशीन सामने आई है जिसका नाम है – रेओन पॉकेट एसी । इसे जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने बनाया है ।  रेओन पॉकेट एसी मोबाइल से भी छोटा एसी (एयर कंडीशनर) है। यह इतना छोटा है कि आपके शर्ट और टी – शर्ट में आसानी से फिट किया जा सकता है । यह सर्दियों में आपको गर्म रखेगा और गर्मियों में चौबीस घंटे ठंडक पहुंचाएगा । अभी इस उत्पाद को सिर्फ जापान के लिए तैयार किया गया है। यदि इसका मकसद पूरा नहीं हुआ तो आगे प्रॉडक्शन नहीं किया जाएगा। दो घंटे की चार्जिंग के बाद दिन भर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एयर कंडीशनर ब्लूटूथ 5.0 एलई कनेक्टेड फोन को सपोर्ट करता है। फिलहाल इस उत्पाद को सिर्फ जापान के लिए तैयार किया गया है। यदि इसका मकसद पूरा नहीं हुआ तो आगे प्रॉडक्शन नहीं किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे कोई भी यूजर गर्दन के नीचे वाली जगह में पहन सकता है। इसके लिए खास तरह का बैग बनाया गया है, जिसमें रेओन को रखा जाता है। इसे दो घंटे चार्ज करने के बाद पूरा दिन इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।