रीडर टाइम्स डेस्क
दिल्ली सरकार ने युवाओ के लिए विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया हैं इस पहल के तहत 150 युवाओ को सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा जहां वे वरिष्ठ अधिकारियो के साथ काम करेंगे और जमीनी हकीकत से परिचित होंगे …

दिल्ली में नवगठित सरकार के साथ जुड़कर काम करना व सिखने वाले युवाओ के लिए सरकार ने इंटर्नशिप कार्यक्रम को लॉंच किया हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली के युवाओ को दिल्ली सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा यह इंटर्नशिप युवाओ को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानकारी सोच विकसित करने का मंच देगी।
इस कार्यक्रम का किया जायगा चयन –
इस कार्यक्रम के तहत 150 होनहार युवाओ का चयन किया जाएगा जो तीन महीनो तक दिल्ली सरकार के परियोजनाओं के साथ काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ,चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रामाणिक बनाया गया हैं। ताकि श्रेष्ट युवा नेतृत्व सामने आए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के तहत अभ्यथियो कि सोच नेतृत्व क्षमता नागरिक दृषिकोण और प्रशासन कि समझ को परखा जाएगा। इसके बाद 300 जयनित अभ्यथियो को एक दिवसीय बूट कैप में आमंत्रित किया जाएगा जिसमे संवाद कार्यशालाएं और निबंध लेखन के जरिये 150 युवा चुने जाएगे।
इंटर्नशिप के दौरान 3 महीना तक हर महीने मिलेंगे ₹20,000 –
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि हर इंटर्न को 3 महीने तक ₹20,000 मानसिक मानदेय दिया जाएगा। दिल्ली सरकार का मानना है कि यह केवल इंटर्नशिप नहीं बल्कि दिल्ली के भविष्य का शहर निर्माण है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तीन चरणों में युवाओं की यात्रा को आकर देगा। पहले चरण में दिल्ली सरकार की संरचना प्रशासन ,नीति – निर्माण और सामाजिक समस्याओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में फील्डवर्क करेंगे युवा –
दूसरे चरण में भी 70 विधानसभा क्षेत्र में फील्डवर्क करेंगे युवा लोगों से बातचीत कर समस्याएं पहचानेंगे और समाधान तैयार करेंगे। तीसरे चरण में विभागों में उनके प्रति नीति युक्ति होगी जहां में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करके 10 प्रमुख समस्याओं पर निति -पत्र तैयार करेंगे। जिनमें से शीर्ष दो पॉलिसी , डॉक्युमेंट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए जाएगे।