नियन्त्रण खोने से खड्ड मे गिरी सवारियों से भरी बस,एक की मौत,56घायल

रिपोर्ट:- विनोद गिरि, रीडर टाइम्सबहराइच : बहराइच जिले में नानपारा- लखीमपुर हाईवे पर प्राइवेट बस के चालक का नियंत्रण खोने से बस रोड के नीचे खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिलाओं, बच्चों सहित 56 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को नानपारा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद 23 घायलों को छुट्टी दे दी। शेष को प्राथमिक इलाज के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सभी घायल पीलीभीत जिले के हैं।

श्रमिक अपने परिवारजनों के साथ नेपाल जा रहे थे।नानपारा – लखीमपुर नानपारा हाईवे पर गुरुवार की भोर लगभग साढ़े पांच बजे लक्ष्मनपुर मटेही गांव के समीप नानपारा की ओर आ रही बस चालक कोहरे के चलते नियंत्रण खो बैठा।

बस सड़क से नीचे तीन बार पलटा खाते हुए गड्ढे में चली गई। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री पीलीभीत जिले के सिखौला थाने के नैपुरिया निवासी 40 वर्षीय वीरपाल पुत्र कालीचरण की मौत हो गई। बस में पीलीभीत जिले के सिखौला थाने के नैपुरिया से 60 लोग सवार थे। इनमें 56 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही नानपारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध मृत्युंजय पाठक पुलिस बल व एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि इनमें दो लोग बदायूं जिले के थे, शेष सभी पीलीभीत जिले के हैं।

जो टूरिस्ट बस बुक कराकर पीलीभीत से नेपाल के बांके जिला मुख्यालय नेपालगंज स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी को परिवार के साथ जा रहे थे। सभी घायलों को नानपारा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद शहर स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नानपारा कोतवाली के लक्षमनपुर मटेही में प्राइवेट बस पलटने की जानकारी होते ही नानपारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने नानपारा सीएचसी अधीक्षक को जानकारी दी। जिससे स्वास्थ महकमा अलर्ट हो गया।

घायलों में पीलीभीत जिले के सिखौला थाने के नैपुरिया निवासी रघुवीर (45) पुत्र गोविंद, उसकी पत्नी शंकुतला(40) , बेटा धर्मेन्द्र (19), भगवानदास (35) पुत्र नेत्रपाल, उसकी पत्नी तुलसी देवी (30), तस्लीम (22) पुत्र नईम, बसंती देवी (35) पत्नी राम अवतार, ऊषा देवी (45)पत्नी भगवान दास, सावित्री (60)पत्नी ओमप्रकाश, भगवानदास(45) पुत्र मूलचंद,

वेदप्रकाश (25) पुत्र माखनलाल, सुमन(13) पुत्री किशन, लक्ष्मी (35) पत्नी वेद प्रकाश, चंद्रपाल (35) पुत्र श्याम लाल, अमरसेन (20) पुत्र वीर सेन, नेकचंद्र (19) केजरीलाल, संजय (19), सुनील(17) पुत्रगण किशन, त्रिमोहनी देवी (40) पत्नी अमरसेन, बबली (22) सूरज, देविया (13) पुत्री ओमप्रकाश, सूरजा (20) पत्नी ओमप्रकाश, मंजू (13) पुत्री जगदीश,

सुमित (10) पुत्र कमलेश, शिवम (10) पुत्र भजन, विकास (14) पुत्र वीर पाल, राजकुमारी (15) पुत्री जगदीश, आरती (13) पुत्री रघुवीर, राधा देवी (40) पत्नी जगदीश , उसका बेटा अजय (10), रामबेटी (35) पत्नी कमलेश , सुशीला (36) पत्नी श्यामलाल, राजवीर (30) पुत्र सोनकर, उसकी पत्नी संजू (25), बेटियां शमी (5), सृष्टि (3), बेटा कपिल (3 माह), गोवर्धन (19),

सुभाष (20) , गिरीश (17) पुत्रगण हरिप्रसाद, निशां (30) पत्नी राकेश, उसका बेटा देव (5), मायादेवी (30) पत्नी भजन, उसका बेटा शैलेन्द्र (7), नेत्र चंद्र (6) पुत्र किशोरी, राकेश (15) पुत्र रघुवीर,विमला (26) पत्नी हरि प्रसाद, कमलेश (45) पुत्र छोटे, श्याम लाल (36) पुत्र देवराज, रामबेटी (35) पत्नी कमलेश, शनि (4) पुत्र सोनकर को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।