मंझिला पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

अंतर्जनपदीय (1)चार मोटरसाइकिल , अवैध शस्त्र बरामद , 3 अभियुक्त गिरफ्तार 

हरदोई :  जनपद में घट रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की कार मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विशेन और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मंझिला के नेतृत्व में चोरी की चार मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के साथ चार अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने आहूत प्रेस वार्ता में दी।

 श्री बिसेन ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मंझिला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बददापुर नहर पुल पर कुछ व्यक्ति मौजूद है। जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र है जो अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। इस सूचना पर दिनांक 15 मार्च 2019 को समय करीब 5:55 बजे बददापुर नहर पुल पर तीन व्यक्ति विश्राम उर्फ करिया पुत्र रामसेवक निवासी बेन्धुआ थाना मझिला जनपद हरदोई, बबलू कश्यप पुत्र गोविंद निवासी लेखपाल कॉलोनी आजाद नगर थाना कोतवाली शहर हरदोई और अशोक कुमार गुप्ता पुत्र राजाराम निवासी मोहन पुरवा थाना हरियावां हरदोई की तलाशी ली गई तो 3 अदद देसी तमंचा मय कारतूस के बरामद किए गए।

पूछताछ करने पर 4 मोटरसाइकिल बताए गए स्थान से बरामद की गई। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 116 /19 धारा 379/ 411 व 119/19, 120/19 ,21/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदीय वाहन चोर विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा और कांस्टेबल मनीष कुमार की अपर पुलिस अधीक्षक ने हौसला अफजाई की है।