बनने चले भगवान

अब कृत्रिम पहाड़ बना कर रेगिस्तान में होगी बारिश

Artificial Lake Zakher UAE

बनने चले भगवान

बनने चले भगवान

आप ने अभी तक चीन द्वारा बादलों को बारिश करने से कुछ समय तक रोकने का कारनामा तो सुना होगा, लेकिन अब सऊदी के एक मुल्क यूनाइटेड अरब अमीरात बदलते मौसम की बढ़ती गर्मी से निपटने के लिए कृत्रिम पहाड़ बना कर ऐसा माहौल पैदा करने की कोशिश में लग गया है जिससे बादल भी बने और बारिश भी हो, ताकि आने वाली पीढ़ियों को ज़िंदा रहने के लिए ज़रूरी तापमान मिल सके .
बताते चले की सऊदी के कुछ इलाकों में तापमान 60 डिग्री तक पहुँचने की बात कही जाती है |
हालांकि इसमें (UAE) तो कोई तजुर्बा नहीं है लेकिन कुछ समय पहले उसने रेगिस्तान में कृतिम झील बनाकर पूरे विश्व को हैरान कर दिया है .

झील का नाम ‘जाखेर है’ .

अमेरिका की एक वैज्ञानिकों की टीम ने इस प्रोजेक्ट पर रिसर्च का काम शुरू भी कर दिया है . वैज्ञानिक रेगिस्तान का वातावरण समझने में लगे है और इस पर रीसर्च कर रहे है कि पहाड़ की ऊँचाई और क्षेत्र फल कितना रखा जाये, की वो उस रेगिस्तान का मौसम साध सके और बरसात करा सके.

आम तौर पर जब गर्म हवाएँ चलती है और पहाड़ से टकराकर ऊपर उठती हैं , तब वो मौसम से मिलकर बादल बनाती है और यही बादल अलग अलग जगह पर पहुँच कर बारिश करते हैं .

अब देखना यह है कि ईश्वर का काम इंसान कैसे और कितने हद तक कर पता है .