खूबसूरत जिंदगी को ड्रग्स का सेवन कर ; मत बनाओ कैंसर का घर … ज्योति बाबा 

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
वर्ल्ड रोज डे पर ज्योति बाबा का आवाहन..ज्योति बाबा
कैंसर पीड़ितों की सहायता हेतु एकजुट हो समाज …ज्योति बाबा

पूर्वजों की खुशी हेतु कैंसर रोगियों की करें मदद …ज्योति बाबा
लखनऊ/ कानपुर / पान मसाला , तंबाकू हुक्काबार , धूम्रपान और ड्रग्स का प्रचलन यूं ही बेलगाम फैलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हर घर कैंसर के रोगी ना मिले क्योंकि जब हम प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्रों की श्रंखला व जागरूकता की लहर नहीं पैदा कर पा रहे हैं. तो कैसे अपने नौनिहालों के जीवन की रक्षा कैंसर रोग से कर पाएंगे क्योंकि कैंसर का इलाज न सिर्फ महंगा है. बल्कि काफी लंबा भी चलता है. ऐसे में परिवार में धन ,धैर्य के साथ आत्मिक व सामाजिक ऊर्जा की बड़ी जरूरत होती है. जो शायद 95% के पास नहीं होगी इसीलिए किशोरों में पड़ती नशे की लत के कारण उत्पन्न कैंसर रोग का इलाज कैसे संभव होगा उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों का मनोबल बढ़ाने एवं उनकी सहायता के लिए दुनिया में मनाए जाने वाले वर्ल्ड रोज डे के अवसर पर आम्रपाली ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में आयोजित वेबीनार शीर्षक ड्रग्स , पान मसाला , तंबाकू का पान करते हैं . कैंसर का आवाहन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के जनप्रिय मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों शराब ड्रग्स की धरपकड़ का अभियान युद्ध स्तर पर इसीलिए चलाया जा रहा है. ताकि हमारे प्रदेश का युवा इसकी लत से बचकर होने वाले खतरनाक कैंसर को मिटा सके. अध्यक्षता करते हुए आम्रपाली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ श्याम सिंह (एम.एस) ने कहा कि कैंसर के इलाज के दौरान मरीज मे मानसिक और शारीरिक रूप से कई दर्द होते हैं. इसीलिए उन्हें खुश रखना बहुत महत्वपूर्ण है. कैंसर पीड़ितों को गुलाब देकर उनके अंदर आशा की किरण पैदा की जाती है. संभल बढ़ाया जाता है. और विभिन्न प्रकार के कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाई जाती है. और कैंसर पीड़ितों के साथ अधिक समय बिताने के अलावा केयरटेकर्स का भी ख्याल अच्छे से रखा जाता है. प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह व मानवाधिकार वादी गीता पाल ने कहा कि हमें बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा विज्ञानपरक और संस्कारिक करनी होगी ताकि वे किसी भी प्रकार के नशे को अपने लिए जहर माने तभी हम ब्लड कैंसर जैसे जानलेवा रोगों से अपनी भावी पीढ़ी को बचा पाएंगे. वेबीनार का कुशल संचालन बाराबंकी के जिला प्रभारी सुमित राज ने किया अन्य प्रमुख आरआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन अनिल अग्रवाल नशा मुक्त समाज आंदोलन के मनोज गुप्ता जी सदाशिव मिश्रा , जगदंबा त्रिपाठी , आगरा प्रभारी भोला जैन इत्यादि थे.