बकाया प्रकरणों व पीड़ित की समस्या का शीघ्रता से करे निराकरण जिला कलेक्टर

संवाददाता  राहुल भारद्वाज  दौसा
रीडर टाइम्स

दौसा, 10 फरवरी। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये यथा खाद्य सामग्री, चिकत्सा, पेयजल, विद्युत एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों पालन करें तथा पीड़ितों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करते हुये समय पर लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करे।सोमवार को कलेक्टेट सभा भवन में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में विभागवार राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों की समीक्षा करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण कर पीड़ित व्यक्ति को समय पर लाभान्वित करवाने का प्रयास करे। अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को स्वंय देखे तथा निस्तारण के लिये भेजे जाने वाले जवाब स्वंय चैक करने के बाद ही साईट पर अपलॉड करावे। प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में संचालित पेयजल योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, नवीन पेयजल योजनाओं के कार्यों को गति प्रदान करने व तैयार पेयजल योजनाओं पर विद्युत कनेक्शन करवा कर आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का काम शीघ्रता से करे। उन्होने सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के अधिकारी, श्रम कल्याण अधिकारी,जिला रसद अधिकारी, कृषि अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से कहा कि विभागीय योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करवाने के लिये सक्रिय रह कर कार्य करे।जिला कलेक्टर ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत वितरण निगम के सभी अधिकारियों को 24 घंटे फोन चालू रखने, उपभोक्ताओं की बात सुनने, समस्या के बारे में जानकारी देने तथा शीघ्रता से समाधान करवाने के लिये निर्देशित करे। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक सेवाओं की बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हो ताकि तत्काल जवाब दिया जा सके। उन्होने विभागवार आवश्यक सेवाओं की समीक्षा करते हुये आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत ने कहा कि सभी अधिकारी विभाग से संबंधित बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करावे तथा विभाग की छटनी करने के लिये प्रकरण को बार बार इधर उधर नही घुमावें। उन्होने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जिला परिषद के 16,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के 43,विकास अधिकारी दौसा के 26, विकास अधिकारी बांदीकुई के 13,विकास अधिकारी महवा की 18, विकास अधिकारी सिकराय के 23, विकास अधिकारी लालसोट के 20, विकास अधिकारी लवाण के 42,पुलिस विभाग के 81, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत के 171, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग के 17,अधीक्षण अभियन्ता जलदाय के 676, जिला रसद अधिकारी के 60, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 35,सीएमएचओ के 85 ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के 17, नगर परिषद के 81,महिला एवं बाल विकास के 47, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक के 13,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के 73,कृषि विस्तार के 7, उप रजिस्टार सहकारी समितियों के 9,पशुपालन विभाग के 8,आबकारी विभाग के 9,वन विभाग के 19,एसीपी के 12,खनिज के 13,कोष कार्यालय के 24,आर्थिक एवं सांख्यिकी के 12,जिला रोजगार अधिकारी के 33 एवं श्रम कल्याण विभाग के 36, इस प्रकार कुल 1739 समस्याये दर्ज है, इनमें से 1499 प्रकरण 30 दिवस तक के, 136 प्रकरण 45 दिवस तक के, 43 प्रकरण 60 दिवस तक के, 45 प्रकरण 80 दिवस तक , 5 प्रकरण 365 दिवस तक के तथा तथा 11 प्रकरण 365 दिवस से अधिक समय के बकाया चल रहे है।बैठक में जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिक्षण अभियन्ता आर के मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग पी के जोशी, जलदाय विभाग के सहायक अभ्यिन्ता, कोषाधिकारी रामचरन मीना, जिला रसद अधिकारी से प्रवर्तन अधिकारी प्रहलाद मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक निदेशक उद्यान बद्रीनाराण्या मीना,उप निदेशक कृषि विस्तार श्रीकांत अग्निहोत्री, आयुर्वेद से डा0 सुधीर कुमार चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना व आर पी बैरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।