दौसा सांसद जसकौर मीना ने की केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

संवाददाता राहुल भारद्वाज दौसा
रीडर टाइम्स

दौसा,  10 फरवरी क्षेत्रीय सांसद जसकौर मीना ने सोमवार को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र दौसा की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिले की सड़कों की समस्याओं के बारे में करवाया अवगत
सांसद के कार्यालय प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पूर्व में दौसा से लवाण-तूंगा-फागी होते हुए अजमेर जाने वाले हाईवे से जुडवाए जाने की घोषणा की गई थी। सांसद जसकौर मीना ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बताया कि यह सड़क निर्माण दौसा संसदीय क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों के हित में आवश्यक है, स्थानीय जनता द्वारा भी कई वर्षो से इस सड़क मार्ग को बनवाए जाने की मांग की जा रही है। वर्तमान में इस सड़क मार्ग की हालत काफी जर्जर है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। सांसद ने सड़क एवं परिवहन मंत्री को जानकारी देते हुए मांग रखी की दौसा से लवाण तक सड़क का निर्माण कार्य पुरा हो चुका है, परन्तु लवाण से तुंगा होते हुए 137 किलोमीटर सड़क अभी भी नहीं बन पाई है अतः उक्त सड़क निर्माण को पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को उपकृत करें।