नालियां अवरुद्ध हो जाने पर सड़कों पर भरा पानी पंचायत समिति सदस्य अशोक भंडपुरा ने प्रशासन पर लगाये तीखे आरोप

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी मंडावर

रीडर टाइम्स

पंचायत समिति महवा की ग्राम पंचायत रीदली के भण्डपुरा गांव में नालियां अवरुद्ध हो जाने से सड़कों पर पानी भरा रहता हैं ग्रामीणों को गंदे पानी व कीचड़ मे होकर निकलना पड़ता है|नालियों में जबरदस्त बदबू व मच्छर पैदा हो गये है ग्रामीण मच्छरों से होने वाली बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं
अशोक भंडपुरा ने बताया कि पूर्व में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से गांव में 5 मौत हो चुकी हैं पंचायत प्रशासन से बार बार निवेदन करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पूरे 5 साल में एक बार भी सफाई नहीं हुई है ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन को बार-बार निवेदन भी किया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही पंचायत प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है हालत को देखकर पंचायत समिति सदस्य अशोक भण्डपुरा ने स्थिति का जायजा लिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द ग्रामीणों की इस मूल समस्या के निराकरण की मांग रखी ओर मौके पर ही महवा पंचायत समिति के विकास अधिकारी से संपर्क साधकर निराकरण करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया|