आज बुधवार को करे श्रीगणेश चालीस का पाठ

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और बुधवार दिन है। आज के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा की जाती है। आज पूजा के समय गणेश जी को अक्षत्, पुष्प, चंदन, गंध, धूप, दीप, दूर्वा आदि अर्पित किया जाता है। गणेश जी को मोदक प्रिय है, इसलिए उनको मोदक का भोग लगाया जाता है। आज के दिन आप श्रीगणेश चालीसा का पाठ करें, इससे आपके कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएंगी और विघ्नहर्ता आपकी  मनोकामनाओं को पूरा करेंगे। जागरण अध्यात्म में आज हम गणेश चालीसा के बारे में बता रहे हैं। गणेश चालीसा में उनके जन्म की ​कथा और पराक्रम की गाथा दी गई, जो गणपति की महिमा का बखान करती है। इसके पढ़ने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं।