ग्राम पंचायत प्रशासन की आखिर आंखें बंद क्यों है

रिपोर्ट:- संवाददाता(लोकेश कुमार सैनी)
मण्डावर/महुआ :- दौसा जिले के महुआ पँचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिंदली के भंडपुरा गांव में गंदी नालियां अवरूद्ध हो रही है जिससे कीचड़ सड़क पर आ गया है देश के अंदर इस समय कोरोना जैसी महामारी फैल रही है सरकार महामारी को लेकर चिन्तित है और साफ सफाई को लेकर देश वासियों से आव्हान कर रही है इन सबके बावजूद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हाथ पर हाथ रख कर बैठा है इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य अशोक भंडपुरा ने बताया कि ग्राम पंचायत ने गत माह सफाई का बजट उठा लिया परन्तु गांव में नालियों की सफाई सही तरीके से नही कराई गई । कचरे को सही समय पर नही उठाकर 15 दिन बाद उठाया जाता है आधे से ज्यादा कचरा वापिस नालियो में गिर गया है गांव में चहुँओर गंदगी का आलम है इस कारण गंदगी से होने वाली बीमारियों से पूर्व में भी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मौतें हो चुकी है ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से कोरोना को देखते हुए कई बार क्षेत्र के गढ़ हिम्मत सिंह टीकरी क़िलानौत गोपालगढ़ रायपुर हल्दैना रिंदली इशरीखेड़ा व भंडपुरा गांवों में सेनेटाइजर के छिड़काव व मास्क वितरण की मांग की है पर पंचायत प्रशासन आँख मूंद कर बैठा है ग्रामीणों ने जल्द ही सफाई करने की मांग उठाई है।