दूध से नहायेगा सी. एम. आवास

फूलो से सजेगा हर द्धार
काम-काज शुरू करने से पहले कर्म भूमि को ऊर्जावान बनायेगे योगी
१- पूजा -पाठ के लिए अलग से तैयार किया जा रहा है कमरा
२- सात पुरोहितो की टीम के सात योगी भी शामिल होंगे शुद्धिकरण हवन में

yogi-10000000000                               yogi

अमित पाण्डेय

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवागंतुक मुख्यमंत्री व गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्य नाथ अपने नए आवास पांच कालिदास में प्रवेश से पहले उसको शुद्ध करवाने जा रहे है जिसके लिए काफी जोर शोर से तैयारी चल रही है मुख्यमंत्री निवास को फूलो से सजाया जा रहा है l

जैसा की सभी जानते है की योगी हिन्दू सनातन धर्म में आस्था रखने वाले है इसिलए किसीभी नई जगह को इस्तेमाल करने से पहले योगी हमेशा पूजा पाठ के बाद ही उसमे प्रवेश करते है l
गोरक्षनाथ पीठ के सात पुरोहितो की टीम मठ की देसी गायों के 11 लीटर दूध के साथ सी. एम् आवास पहुँच चुकी है शुद्धिकरण हवन के बाद पूरे सी एम् आवास में इसी दूध का छिड़काव किया जायेगा l

सात पुरोहितो की इस टीम की अध्यक्षता आचार्य रामानुज त्रिपाठी करेगे सी.एम् योगी आदित्य नाथ स्वमं भी इस पूजा में भाग लेंगे l ऐसा पहली बार होने जा रहा है की योगी गोरखपुर मठ से बाहर कही रहने जा रहे है वैसे जैसी योगी की वेश भूषा है वैसा ही उनका रहेन-सहेन भी है सुबह चार बजे योगी अपने दिन की शुरवात
योग से करते है और मठ में बने तालाब के किनारे टहलने जाते है जिसके बाद वह मठ की गौशाला में जाना कभी नहीं भूलते और वहाँ पाली गई गायों को अपने हाथो से प्रसाद खिलाते है l

मठ में बने कमरो में से एक में योगी शयन करते है यह कमरा बिलकुल साधारण बिना किसी तामझाम का है गौरतलब है की योगी A .C का इस्तेमाल नहीं करते है लेकिन अब योगी सरकार के मुखिया है सो प्रोटोकॉल से लेकर तमाम ऐसा कुछ भी करना पड़ेगा जो एक सन्त के लिए खासा मुश्किल होनेवाला है l