पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

सत्य के लिये लड़ाई लड़ने से होगा आजाद भारत का सपना साकार – रामज्ञान गुप्ता

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई : सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 113वीं जयंती पर शहीद उद्यान में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाई गई। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि 23 जुलाई 1906 में जन्में भारत माँ के वीर सपूत चंद्रषेखर आजाद ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने का काम किया। इस भारत मां के वीर सपूत के बलिदान को कोई नहीं भुला सकता।

बहुत छोटी सी उम्र में उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष किया। चंद्रशेखर आजाद को कभी भी अंग्रेज नहीं पकड़ पाए। आखिरी समय में इस वीर योद्धा ने अंग्रेजों के हाथों में पकड़े जाना न मंजूर कर अपने को गोली मारकर अपने प्राणों को भारत मां पर न्योछावर करने का काम किया। ऐसे वीर सपूत को हम सादर नमन करते हैं। हम सबको इन्हीं से प्रेरणा लेकर सत्य के लिए लड़ना चाहिए। इस मौके पर सपा नेता संजय कश्यप, राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा मुकुल सिंह आशा, सपा नेता अजय पांडेय, छात्र सभा प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, यूथ ब्रिगेड जिला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना, जिला महासचिव अनमोल गुप्ता मोनू , सोनू गुप्ता, आदर्श मिश्रा , यूथ ब्रिगेड नगर सचिव अंकुश यादव , ऋषभ पान्डेय , सोनू कश्यप , आर्यन सिंह, राहुल बाल्मीकि, राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।