योगी सरकार के हवा-हवाई वादे

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स  
2
हरदोई :  मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भरिगवा गांव जो कि बावन ब्लाक में लगता है . भरिगवा गांव को जाने के लिए सीतापुर रोड से स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास से रास्ता है. जिस रास्ते से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता हैं. बड़े- बड़े आलाअधिकारी भी उसी रास्ते से गुजरते रहते हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों को रोड की हालत दिखाई नहीं पड़ती . हम आपको बताते चलें कि देहात कोतवाली से भरिगवा गांव की दूरी कम से कम 5 किलोमीटर है . इस रोड में गड्ढे ही गड्ढे हैं और पूरी रोड टूटी पड़ी है .
आज बारिश होने से गड्ढों में पानी भरा है. रोड तालाब बन गई है. जिससे आम नागरिक को पता ही नहीं चलता कि यह गड्ढा कितना गहरा है. जिससे काफी संख्या में हादसे हो रहे हैं .एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त रोड करने का अपना वादा पूरा कर चुकी है. लेकिन यह वादा विफल साबित हो रहा है .यह रोड काफी दिनों से टूटी पड़ी है . कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है . योगी सरकार भले ही सख्ती से काम करा रही हो लेकिन अधिकारी करने को तैयार नहीं है .  इस रोड पर कभी पटरी पर मिट्टी पड़ी तो कभी मिट्टी से गड्ढे बंद किए गए . अब देखना यह दिलचस्प होगा की अधिकारियों की आंखें बंद ही रहेंगी या आंखें खुलने के बाद इस रोड का काम कागज पर ही सिमट कर रह जाएगा या जमीन पर भी दिखाई देगा.