लॉक डाउन में लोगों को घर बैठे देंगे दंत चिकित्सक सेवाएं -डॉ.सोमेंद्र

रिपोर्ट:- ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर:- लॉकडाउन के दौरान आमजन की परेशानियों को ध्यान में ऱखते हुए सोमेंद्र डेंटल हॉस्पिटल (DSDC) के दंत चिकित्सक डॉ सोमेंद्र सारस्वत व्हाट्सएप व फोन के द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं उनका फोन नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9413969832 है ।उनका कहना है कि दंत चिकित्सा अभी कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादा जोखिम भरा है दंत चिकित्सा करने के लिए काम आने वाली मशीनें एयरोसोल उत्पादन करती है जो कि हवा में वातावरण को बहुत ही शीघ्र 3 से 5 घंटों तक संक्रमित कर सकता है ऐसी स्थिति में दिखाने आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों में संक्रमण तेजी से फैल सकता है ।इसलिए किसी भी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डॉ सोमेंद्र सारस्वत ने अपनी दन्त चिकित्सा सेवायें फोन एवं व्हाट्सएप द्वारा निशुल्क परामर्श चालू किया है इसके लिए डॉ.सोमेंद्र ने अपना फोन नंबर व व्हाट्सएप नम्बर:9413969832 है भी प्रदान किया है,जो भी मरीज चाहते हैं वे फोन एवं व्हाट्सएप द्वारा परामर्श ले सकते हैं ।