विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद जयप्रकाश ने धोविया आश्रम किया वृक्षारोपणपर्यावरण

 

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाजपा लगातार लोगों को जागरूक कर रही है सभी लोगों से बराबर यह उम्मीद कर रही हैं कि कम से कम अपने जीवन में वह एक पेड़ अवश्य लगाएं विश्व पर्यावरण दिवस पर किसान मोर्चा द्वारा सांसद जय प्रकाश ने भूमि धोविया आश्रम विकास खण्ड हरियावां में पौधा रोपण किया इसके पश्चात किसान चौपाल कार्यक्रम में किसान भाइयों को मा. सांसद द्वारा माल्यापर्ण व गमछा पहनाकर फलदार पौधा देकर सम्मानित किया जिसमें किसान भाइयों से संबाद करते हुए कहा।

मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम सृष्टि है। और हमे भी प्रकृति की अच्छी संतान बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि ये हमारा परम् दायित्व है पर्यावरण सभी के लिए अत्यंत उपयोगी है जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत होती है ऑक्सीजन हम लोगों को पर्यावरण के माध्यम से अधिक से अधिक मिलती रहती है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को स्वास्थ्य एवं लाभदायक बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है वृक्षों से ही हमें वर्षा एवं पानी आदि की सही उपलब्धता होती रहती है यही नहीं वृक्ष हमारे जीवन में बाढ़ एवं प्रलय रोकने में भी सहायक साबित होते हैं हिंदू धर्म में तो बच्चों का अत्यंत ही महत्व है किसी न किसी रूप में इंसान से पूछते रहते हैं हिंदू धर्म में अधिकतर लोगों को अंत समय में अधिक से अधिक लकड़ी की आवश्यकता होती है जो कि कम से कम एक पेड़ का तो हकदार हो ही जाता है।

कम से कम अपने हक को अदा करने के लिए जीवन में इंसान को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं इसलिए सांसद जी ने सभी जनता जनार्दन पेड़ लगाने का आग्रह किया और मानव जीवन को सुखदाई बनाने का आवाहन किया सभी ने सांसद जी को भरोसा दिलाया कि उनकी वाइफ मंशा को पूर्ण करेंगे अब पूरी धरती को हरा भरा कर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज , आदर्श सिंह , अमित शर्मा , बब्लू सिंह भदौरिया , झुंनी सिंह ,आशू सिंह , राजीव , राकेश कश्यप , पूनम वर्मा , धर्मेंद्र कश्यप , अशोक वर्मा , दिरगज , संजीव शर्मा , हरिशंकर , फ़रीद , आमिताभ , शप्रदीप कुमार सालिकराम संदीप त्रिपाठी , इलियास आदि प्रधानगढ़ एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।