सिधौली के स्थानीय कस्बे में “स्वामी विवेकानंद जी” की जन्म जयंती के अवसर संगोष्ठियों का किया गया आयोजन कार्यक्रम

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

सिधौली के स्थानीय कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस,”स्वामी विवेकानंद जी” की जन्म जयंती के अवसर संगोष्ठियों का किया गया आयोजन कार्यक्रम तहसील व नगर के नेशनल इंटर कॉलेज सिधौली अमर नाथ इंटर कॉलेज सिधौली,यूनिवर्सल पब्लिक हाईस्कूल सिधौली,अयोध्या पार्वती इंटर कॉलेज विगहिया R ,B ,S, B इंटर कॉलेज कमलापुर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कमलापुर आदि कॉलेजो में संगोष्ठियों का आयोजन किया गया कार्यक्रम जिला सह प्रमुख उपेन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। प्रधानाचार्य राजीव मिश्र ने छात्र/छात्राओं से कहा की स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को एक कायस्थ परिवार में हुआ था और ये वेदांत विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे इनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्त था इन्होंने अमेरिका मे स्थित शिकागों में सन 1993 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया और बताया कि इन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की और यह स्वामी रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे इन्होंने अपने गुरु जी से बहुत कुछ सीखा। अमरनाथ इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश अवस्थी ने कहा कि गान्धी जी को आजादी की लड़ाई में जो जन समर्थन मिला वह विवेकानन्द के आह्वान का ही फल था। इस प्रकार वे भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के भी एक प्रमुख प्रेरणा के स्रोत बने। उनका विश्वास था कि पवित्र भारतवर्ष धर्म एवं दर्शन की पुण्यभूमि है। यहीं बड़े-बड़े महात्माओं व ऋषियों का जन्म हुआ, यही संन्यास एवं त्याग की भूमि है तथा यहीं-केवल यहीं-आदिकाल से लेकर आज तक मनुष्य के लिये जीवन के सर्वोच्च आदर्श एवं मुक्ति का द्वार खुला हुआ है। उनके कथन- “‘उठो, जागो, स्वयं जागकर औरों को जगाओ। अपने नर-जन्म को सफल करो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। इस अवसर जिला सह प्रमुख उपेन्द्र त्रिपाठी व नगर ईकाई के तहसीलसंयोजक नितीश बाजपेयी , नगर अध्यक्ष राहुल शुक्ल ,नगरमंत्री राज रस्तोगी ,नगरसहमंत्री अमन सिंह , अर्पित ,तहसील सहसंयोजक पंकज गौतम ,तहसील प्रमुख लवकुश ,लक्ष्मी कांत गौतम , विकास यादव , हर्षित शुक्ला व दिनेश अवस्थी ,राजीव मिश्र ,सुरेश तिवारी ,प्रमोद शुक्ला , नवीन दीक्षित ,प्रदीप शुक्ला सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।