27 जुलाई 2018 को रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल की नई सीरीज “फॉलोआउट”

 

 

mi-fallout-soldier-main2

 

 

“मिशन इम्पॉसिबल” की नई सीरीज का नाम “फॉलोआउट” रखा गया है | मिशन इम्पॉसिबल एक बहुत शानदार फिल्म है | इसके जितने भी पार्ट है सब में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और दर्शकों का दिल जीत लेता है |यह मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की छठी फिल्म है। फिल्म की कहानी इससे पिछली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल : रोग नेशन को आगे बढ़ाती है। पिछली फिल्म में टॉम ने बागी ब्रिटिश एजेंट सोलोमन लेन (शॉन हैरिस) को गिरफ्तार किया था।

 

 

जो काम ब्रिटेन के लिए जेम्स बॉन्ड करता है, ठीक वही काम अमेरिका के लिए एजेंट ईथन हंट करता है | मिशन इंपॉसिबल हॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइज़ी है और टॉम क्रूज़ के करियर में इन फिल्मों का भारी योगदान है |1996 में इस सीरीज़ की पहली फिल्म के बाद से हर चार-छह साल में मिशन इंपॉसिबल की एक फिल्म आ जाती है और बॉन्ड फिल्मों से अलग इन फिल्मों में अभी तक टॉम क्रूज़ ही लीड रोल में नज़र आए हैं. इस बार भी एजेंट हंट और उनके जाने पहचाने साथी एक मिशन पर हैं और हर बार की तरह इस बार भी मिशन कुछ गड़बड़ हो गया है |

 

 

 

फिल्म में सुपरमैन बनने वाले अभिनेता हेनरी काविल का भी जबर्दस्त रोल है और वो एक सीआईए एजेंट के रोल में हैं. फिल्म की कहानी रोग नेशन को पीछे नहीं छोड़ती और पिछले भाग की कहानी को पूरा करती है जिससे आपको एक पूरी फ्रेंचाइज़ी का एहसास होता है. 56 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज़ अपने से कई साल युवा अभिनेताओं को स्टंट करने में पीछे छोड़ सकते हैं. वो कहीं भी थके हुए नहीं लगते और शायद इसी वजह से साल 1996 से 2018 तक वो इस रोल में सुपरहिट हैं

 

 

 

 

 

 

एक सेफ हाउस में रह रहे ईथन को इस मिशन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। बर्लिन में प्लूटोनियम हासिल करने के मिशन के दौरान ईथन के अपने साथी को बचाने के चलते प्लूटोनियम उसके हाथ से निकल गया था। इसलिए इस बार उनके काम में अड़ंगा लगाने के लिए सीआईए डायरेक्टर ने अपने एक आदमी अगस्त वालकर (हेनरी काविल) को भी उनकी टीम में शामिल किया है। वालकर कदम-कदम पर ईथन की राह में रोड़े अटकाता है और उसे धोखा भी देता है। ईथन को जॉन लार्क को प्लूटोनियम खरीदने से रोकना है।

 

 

फिल्म के कई सीन्स में बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी दर्शकों को हैरान करता है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने एक बार फिर बेहतरीन एक्शन ड्रामा रचा है। फिल्म में जबर्दस्त एक्शन से लेकर रोमांच तक सब कुछ है। टॉम के बाकी साथियों ने भी बढ़िया एक्टिंग की है। खासकर सीआईए एजेंट का रोल करने वालेहेनरी काविल कई सीन्स में हैरान करते हैं।

 

 

इस फिल्म में बहुत जबर्दस्त एक्शन और रोमांच है | ये फिल्म 27 जुलाई 2018 को रिलीज हो गई है | जिन लोगों को एक्शन मूवी पसंद है वे यह मूवी देखना न भूलें |