अमेरिका सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त सभी यात्रियों कि मौत

First responders seen through heat wave investigate the deadly crash of an Air National Guard C-130 cargo plane from Puerto Rico, near the intersection of state highway Georgia 21 and Crossgate Road in Savannah, Ga., Wednesday, May 2, 2018. (Will Peebles/Savannah Morning News via AP)

वॉशिंगटन: अमेरिका के जॉर्जिया में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई| विमान सी-130 बुधवार (2 मई) को तटीय शहर सावन्ना के हवाईअड्डे के पास राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया| नेशनल गार्ड के मुताबिक, विमान प्यूर्टो रिको एयर नेशनल गार्ड का था और प्रशिक्षण उड़ान पर था| अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग प्यूर्टो रिको के थे|
प्यूर्टो रिको एयर नेशनल गार्ड से रवाना हुआ सी -130 ‘हक्र्यूलस’ मालवाहक विमान कल सवानाह हवाई अड्डा के नजदीक अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात करीब नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि विमान ऊंचाई से गिर रहा है और बाद में विस्फोट होने के साथ ही वह आग के गोले में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि विमान में सवार चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई है लेकिन बाद में सामने आया कि विमान में अन्य लोग भी सवार थे।

231369-us-military-plane

बम विस्फोट की तरह धरती हिली
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान में अजीब सा तेज शोर हुआ| एक अन्य ने कहा कि धरती ऐसे हिली जैसे कि बम विस्फोट हुआ हो| प्यूर्टो रिको के गवर्नर रिकाडरे रोसेलो ने शोक संदेश भेजते हुए कहा, “हम इस दुर्घटना के संदर्भ में अधिक सूचनाओं के इंतजार में हैं| हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं|” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “कृपया मेरे साथ मिलकर पीड़ितों, उनके परिवारों और नेशनल गार्ड के महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रार्थना करें|”