कक्षा 8 की छात्रा एंजेल शास्त्री ने अपनी पॉकेट मनी से दी 11 हजार की सहायता

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- प्रदेश व देश में कोरोना महामारी के दौरान गरीबों, दिहाडी मजदूरों एवं अन्य असहाय परिवारों की सहायता के लिये जानकी देवी पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत एंजेल शास्त्री पुत्री राज शास्त्री निवासी वासुदेव नगर दौसा ने अपनी पॉकेट मनी की सेविंग राशि 11000 नगद एक पत्र के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना को भेंट की।

एंजेल शास्त्री ने बताया कि इस संकट की घडी में जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु अपने दादा वैद्य बनवारी लाल टापरिया व दादी श्रीमती कल्याणी देवी एवं अपने पापा राज शस्त्री व मां पवित्रा शास्त्री की प्रेरणा व प्रोत्साहन से पुण्य कार्य किया। बालिका ने अतिरिक्त जिला कलक्टर से आग्रह किया कि उक्त राशि का उपयोग पीडितों एवं पात्र व्यक्तियों के लिये किया जावे। इस मौके पर राज शास्त्री , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।